'बिबास परिवार' को लेकर इजरायल चिंतित; 4 इजरायली बंधकों के शव सौंपेगा हमास, छह को करेगा रिहा

Israel Gaza Ceasefire: हमास के एक टॉप लीडर ने कहा है कि चरमपंथी संगठन शनिवार को छह जीवित इजरायली बंधकों को रिहा करेगा और गुरुवार को चार बंधकों के शव सौंपेगा। हमास नेता खलील अल-हय्या ने मंगलवार को पहले से रिकॉर्ड बयान में कहा कि गुरुवार को सौंपे जाने वाले चार शवों में ‘बिबास परिवार’ के सदस्यों के शव भी शामिल होंगे।

hamas hostage

हमास बंधक

Israel Gaza Ceasefire: हमास के एक टॉप लीडर ने कहा है कि चरमपंथी संगठन शनिवार को छह जीवित इजरायली बंधकों को रिहा करेगा और गुरुवार को चार बंधकों के शव सौंपेगा। हमास ने इजरायल के गाजा पट्टी में ‘मोबाइल आवास’ और निर्माण उपकरण भेजने की अनुमति देने के बाद रिहा किए जाने वाले बंधकों की संख्या आश्चर्यजनक ढंग से बढ़ा दी है।

हमास ने क्या कुछ कहा?

शनिवार को रिहा होने वाले छह लोग गाजा में युद्ध-विराम के पहले चरण के तहत छोड़े जाने वाले अंतिम जीवित बंधक होंगे। युद्धरत पक्षों को अभी दूसरे और अधिक कठिन चरण के लिए बातचीत करनी है। हमास का कहना है कि अगले दौर की बातचीत के बाद स्थायी शांति और इजरायल के लौट जाने की स्थिति में वह दर्जनों और बंधकों को रिहा करेगा।

यह भी पढ़ें: 'बांग्लादेश को खत्म कर रहे हैं मोहम्मद यूनुस'; हसीना बोलीं- देश को बना दिया आतंकवाद का गढ़

बिबास परिवार के सदस्यों के शव सौंपेगा हमास!

हमास नेता खलील अल-हय्या ने मंगलवार को पहले से रिकॉर्ड बयान में कहा कि गुरुवार को सौंपे जाने वाले चार शवों में ‘बिबास परिवार’ के सदस्यों के शव भी शामिल होंगे। उनका इशारा शीरी बिबास और उसके दो छोटे बच्चों-एरियल तथा कफीर की तरफ था। कई इजरायली मानते हैं कि यह परिवार इजरायली बंधकों पर किए गए अत्याचारों को दर्शाता है।

इजरायल ने उनकी मौत की पुष्टि नहीं की है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने लोगों से ‘फोटो, नाम और अफवाह’ नहीं फैलाने की अपील की। इजरायल ने कहा है कि वह बिबास परिवार के बारे में बहुत चिंतित है, जबकि हमास ने कहा कि ये लोग युद्ध की शुरुआत में इजरायली हवाई हमले में मारे गए थे। शीरी के पति यार्डेन बिबास को अलग स्थान से अगवा किया गया था और इस महीने उसे रिहा कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: 'मैं अभी विमान हादसे में...', टोरंटो में लैंडिंग के समय पलटा विमान, जीवित बची महिला ने सुनाई आपबीती

हमास ने सात अक्टूबर 2023 को जब हमला किया था और जिन लोगों को बंधक बनाया था, उनमें कफीर सबसे कम उम्र का था। वह महज नौ महीने का था। एक इजरायली अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बंधकों की रिहाई में तेजी लाने के प्रयासों के तहत लंबे समय से मांगे जा रहे ‘मोबाइल घरों’ और निर्माण उपकरणों को गाजा में ले जाने की अनुमति देने पर सहमति जताई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अनुराग गुप्ता author

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited