आखिर इतने बड़े हमले की भनक क्यों नही लगी? मोसाद ही नहीं अमेरिकी इंटेलिजेंस पर भी उठ रहे सवाल

Hamas Attack On Israel : इजरायल पर जिस तरह का हमला हुआ है, वह बेहद चौंकाने वाला है। जल, थल और नभ से हमास के लड़ाके इजरायल में दाखिल हुए घरों में घुसकर और सड़कों पर नरसंहार किया। रिपोर्टों की मानें तो सैकड़ों लोगों जिनमें इजरायल सहित कई दूसरे देशों के नागरिक शामिल हैं, उन्हें अगवा कर गाजा पट्टी में रखा गया है।

घायल इजरायल नागरिकों को ले जाते सुरक्षाकर्मी।

Hamas Attack On Israel : इजरायल पर आतंकवादी संगठन हमास के हमलों के बाद दुनिया सन्न है। इजरायल और अमेरिका की खुफिया एजेंसियों को इतने बड़े एवं नियोजित हमलों की भनक क्यों नहीं लग पाई, इसे लेकर कई तरह की सवाल उठ रहे हैं। हमास के हमलों में अब तक इजरायल में 700 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि इजरायल के जवाबी हमले में करीब 413 लोगों की जान गई है। कुल मिलाकर अब तक इन हमलों में 1100 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।

इजरायल में हमास ने खेला 'खूनी खेल'

इजरायल पर जिस तरह का हमला हुआ है, वह बेहद चौंकाने वाला है। जल, थल और नभ से हमास के लड़ाके इजरायल में दाखिल हुए घरों में घुसकर और सड़कों पर नरसंहार किया। रिपोर्टों की मानें तो सैकड़ों लोगों जिनमें इजरायल सहित कई दूसरे देशों के नागरिक शामिल हैं, उन्हें अगवा कर गाजा पट्टी में रखा गया है। बताया जा रहा है कि हमास इन अगवा लोगों का इस्तेमाल मानव ढाल के रूप में करेगा या इनके बदले इजरायल की जेलों में बंद अपने लोगों की रिहाई की मांग करेगा। रिपोर्टों की मानें तो हमलों में 250 से ज्यादा हमास कमांडर थे और उनके साथ हजारों की संख्या में उनके अन्य कैडर थे।

मोसाद और सीआईए को भनक नहीं लग पाई

हमलों के तरीकों और इसके आकार को देखते हुए जानकार इसे सामान्य हमला नहीं मान रहे हैं। इसे बेहद सोची-समझी रणनीति एवं तैयारी के साथ अंजाम दिया गया है। इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद की गिनती दुनिया की बेहतरीन इंटेलिजेंस एजेंसी के रूप में होती है। वह हमास एवं अन्य आतंकी संगठनों की गतिविधियों पर करीबी नजर रखती है। यही नहीं, अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के साथ उसका बेहतर तालमेल है। फिर भी हमास उनके नाक के नीचे इतनी बड़ी साजिश रचने एवं हमला करने में कामयाब हो गया, इससे दोनों एजेंसियों पर सवाल उठ रहे हैं।

End Of Feed