इजरायल पर हमास का हमला, तेल अवीव पर दागे एम-90 रॉकेट, दूर तक सुनाई दी धमाकों की आवाज

Hamas Targets Israel :रिपोर्टों के अनुसार ये ताजा हमले ऐसे समय हुए हैं जब दोनों पक्षों के बीच गाजा शांति समझौते पर बातचीत चल रही है। बातचीत के दौरान भी हमास और इजरायल दोनों एक दूसरे पर हमले कर रहे हैं। ऐसे में शांति समझौता खटाई में पड़ सकता है।

इजरायल पर हमास का रॉकेट से हमला।

Hamas Targets Israel : हमास की सशस्त्र इकाई अल-कसम ब्रिगेड ने मंगलवार को कहा कि उसने इजरायल शहर तेल अवीव को निशाना बनाते हुए एम-90 रॉकेट्स से हमले किए। इस हमले के बारे में इजरायल की वायु सेना ने कहा कि 'थोड़े समय पहले एक हमले का पता चला। रॉकेट गाजा पट्टी को पार करते हुए देश के मध्य स्थित समुद्री इलाके में गिरा। हमले को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं हुआ। इसी समय एक दूसरे हमले का पता चला लेकिन यह इजरायल में दाखिल नहीं हो सका।' इजरायल की मीडिया में कहा गया है कि तेल अवीव में धमाके सुने गए लेकिन किसी के मारे जाने की खबर नहीं है।

शांति करार पर बातचीत के बीच हमले

रिपोर्टों के अनुसार ये ताजा हमले ऐसे समय हुए हैं जब दोनों पक्षों के बीच गाजा शांति समझौते पर बातचीत चल रही है। बातचीत के दौरान भी हमास और इजरायल दोनों एक दूसरे पर हमले कर रहे हैं। ऐसे में शांति समझौता खटाई में पड़ सकता है। इजरायल ने मंगलवार को गाजा पट्टी के मध्य एवं दक्षिणी हिस्से में हवाई हमले किए।

गुरुवार को होगी करार पर बातचीत

बताया जाता है कि इन हमलों में 19 फलिस्तीनी नागरिकों की मौत हुई। इस शांति समझौते पर गुरुवार को बातचीत होने की उम्मीद है। अमेरिका को उम्मीद है कि यह बातचीत पहले के तय कार्यक्रम के अनुसार होगी और सीजफायर करार होने की उम्मीद खत्म नहीं हुई है। इस बातचीत के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन कतर रवाना होने वाले हैं। इजरायल और हमास के बीच शांति समझौते के लिए कतर और मिस्र मध्यस्थ की भूमिका निभा रहे हैं। इजरायव सरकार का भी कहना है कि गुरुवार को होने वाली वार्ता के लिए एक प्रतिनिधिमंडल भेजा जाएगा।

End Of Feed