हमास आज करेगा इजराइली बंधकों के दूसरे बैच को रिहा, जानें अब तक क्या-क्या हुआ

शुक्रवार को इजराइल पर हमास के घातक हमले के दौरान बनाए गए 24 बंधकों को सात सप्ताह की कैद के बाद केरेम शालोम क्रॉसिंग पर रिहा कर दिया गया।

इजराइल-हमास युद्ध

Israel Hamas Ceasefire: इजराइल को हमास द्वारा बंधक बनाए गए दूसरे बैच की एक सूची मिली है, जिन्हें हमास द्वारा आज रिहा किए जाने की उम्मीद है। चार दिन के युद्धविराम के बदले 24 बंधकों के पहले बैच को रिहा किए जाने के एक दिन बाद आज भी ये सिलसिला जारी रहेगा। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने बताया कि इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय के एक बयान के अनुसार, सुरक्षा अधिकारी सूची की समीक्षा कर रहे हैं। नेतन्याहू ने कहा था कि उनकी सरकार 7 अक्टूबर को इजराइल पर हमले के बाद हमास द्वारा अगवा किए गए 200 से अधिक बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए काम करेगी।

गाजा में अब तक 14 हजार की मौत

इजराइल पर हमास के अभूतपूर्व हमले के जवाब में इजराइल ने गाजा पर बमबारी शुरू कर दी थी। इजराइली सेना ने हमास के आतंकी ढांचे को खत्म करने के लिए जमीनी हमला करके अपने सैन्य अभियान को और तेज कर दिया है। लड़ाई में गाजा में लगभग 14,000 लोग और इजराइल में लगभग 1,200 लोग मारे गए हैं। शुक्रवार को इजराइल पर हमास के घातक हमले के दौरान बनाए गए 24 बंधकों को सात सप्ताह की कैद के बाद केरेम शालोम क्रॉसिंग पर रिहा कर दिया गया।
End Of Feed