हमास ने इजराइल में कई मासूमों को किया किडनैप, झकझोर कर देने वाला वीडियो आया सामने
इजराइल और अमेरिका ने उन बंधकों को छुड़ाने के लिए हरसंभव कोशिश करने की कसम खाई है, जिनके बारे में माना जाता है कि उन्हें गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों में रखा गया है।
हमास ने किया बच्चों का अपहरण
Israel Hamas Conflict: हमास समूह ने इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम के एक चैनल पर हथियारबंद लोगों द्वारा कैद में बच्चों की का एक वीडियो दिखाया है। गाजा पट्टी स्थित आतंकी संगठन हमास ने शनिवार 7 अक्तूबर को इजराइल पर घातक आतंकवादी हमला किया और लगभग 150 लोगों को बंधक बना लिया। हमास ने टेलीग्राम चैनल पर वीडियो जारी कर यह दिखाने की कोशिश कि है कि वे बच्चों के साथ अच्छा व्यवहार कर रहा है। इस वीडियो में एक मासूम ट्रॉली में दिखाई दे रहा है, कुछ और 4-6 साल के बच्चे भी दिख रहे हैं।
बच्चे को शांत करते दिखे आतंकी
इसमें एक आतंकी असॉल्ट राइफल लटकाए हुए एक बच्चे को पकड़े हुए दिखाई दे रहा है। इसी वीडियो में कुछ आतंकी एक रोते हुए बच्चे को शांत करने की कोशिश कर रहे हैं। एक आतंकी बच्चे की ट्रॉली को झुलाते हुए भी दिखाई दे रहा है। वीडियो के अंत में हमास का एक सदस्य एक बच्चे को एक कप पानी देते हुए बिस्मिल्लाह कहने के लिए कहता है। बच्चा ऐसी ही कहता है, और कप ले लेता है। वीडियो की शुरुआत में वही बच्चा एक मेज पर बैठे और रोते हुए दिखता है। इसमें दिख रहा है कि हमास के एक आतंकी ने उसके खून से सने टखने पर एक पट्टी लपेट दी है।
इजराइल बंधकों की छुड़ाने की तैयारी में
इजराइल और अमेरिका ने उन बंधकों को छुड़ाने के लिए हरसंभव कोशिश करने की कसम खाई है, जिनके बारे में माना जाता है कि उन्हें गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों में रखा गया है। यह दुनिया की सबसे घनी आबादी वाली जगहों में से एक है। हमास के खिलाफ संभावित जमीनी हमले से पहले इजराइल द्वारा जगह खाली करने की चेतावनी के बाद आज हजारों फिलिस्तीनी शरण की तलाश में दक्षिणी गाजा की ओर भाग गए हैं। हमास ने अमेरिका में 9/11 की तुलना में अपने घातक हमले में 1,300 से अधिक इजरायलियों को मार डाला है। वहीं, घनी आबादी वाले गाजा इलाके में इजरायली मिसाइल हमलों में लगभग 1,800 गाजावासी मारे गए हैं।
150 बंधकों में से 13 की मौत
हमास ने कहा कि 150 बंधकों में से 13 इजरायली हवाई हमलों में मारे गए हैं। इसने पहले कहा था कि बमबारी में चार बंधकों की मौत हुई है। जर्मन विदेश मंत्री एनालेना बेयरबॉक ने इजराइल का दौरा करते हुए कहा कि हमास निवासियों को ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहा है। सेना ने कहा कि इजरायली सेना ने पिछले 24 घंटे में गाजा में आतंकवादियों और हथियारों की तलाश और लापता लोगों को खोजने की कोशिश करने के लिए छापे मारे।
पत्रकार की मौत
दक्षिणी लेबनान में समाचार एजेंसी रॉयटर्स के एक वीडियो जर्नलिस्ट की मिसाइल फायरिंग में मौत हो गई है। इस्सम अब्दुल्ला नाम के इस जर्नलिस्ट की मौत के साथ छह और पत्रकार भी घायल हुए हं। रॉयटर्स की खबर के मुताबिक अल जजीरा, एएफपी और रॉयटर्स के पत्रकार इसराइल की सीमा से सटे लेबनान के दक्षिणी इलाके में काम कर रहे थे। इसराइली सीमा पर हिजबुल्लाह और इसराइल एक दूसरे पर हमले कर रहे हैं।
यूएन में इजरायल के दूत गिलार्ड एरदान ने कहा है, इस बात में कोई शक नहीं है कि हमारा अपना काम कर रहे किसी जर्नलिस्ट पर निशाना साधना मकसद नहीं है। लेकिन आप जानते हैं कि युद्ध के हालात में ऐसे हादसे हो सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
California Wildfire: अमेरिका के कैलिफोर्निया में भयानक आग की वजह से बाइडेन का इटली दौरा रद्द
हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड में आरोपी सभी 4 भारतीयों को मिली जमानत, कनाडा के कोर्ट ने दी राहत-सूत्र
Massive Fire in Los Angeles: लॉस एंजिलिस में बेकाबू आग का तांडव, कई हस्तियों के घर जलकर राख
Russia-Ukraine War: यूक्रेन के जापोरिज्जिया शहर पर रूस का मिसाइल हमला, कई लोगों की मौत; जेलेंस्की ने की दुनिया से ये अपील
London के एप्पल स्टोर पर बदमाशों का धावा, 50 फोन चोरी कर हुए रफू चक्कर; पुलिस कर रही मामले की जांच
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited