हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड में आरोपी सभी 4 भारतीयों को मिली जमानत, कनाडा के कोर्ट ने दी राहत-सूत्र
Hardeep Nijjar Murder Case: कनाडा में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड में आरोपी सभी चार भारतीयों को अदालत से जमानत मिल गई है।
Hardeep Nijjar Murder Case
Hardeep Nijjar Murder Case: कनाडा में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड में आरोपी सभी चार भारतीयों को अदालत से जमानत मिल गई है। सूत्रों ने यह जानकारी दी है। बता दें कि 18 जून 2023 को ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में एक गुरुद्वारे के बाहर अज्ञात लोगों ने निज्जर (45) की गोली मारकर हत्या कर दी। निज्जर कई आतंकी मामलों में भारत में वांछित था। निज्जर की हत्या के आरोप में कनाडा पुलिस ने करन बरार (22), कमलप्रीत सिंह (22), अमरदीप सिंह (22) और करनप्रीत सिंह (28) को गिरफ्तार किया। इन चारों भारतीयों पर निज्जर की हत्या में शामिल होने का आरोप लगा।
सबूत नहीं दे पाई कनाडा की सरकार
निज्जर हत्याकांड को लेकर भारत और कनाडा के रिश्ते अब तक के अपने सबसे खराब दौर में पहुंच गए। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने आरोप लगाया कि निज्जर की हत्या में भारत सरकार शामिल थी। इस दावे को भारत ने निराधार बताकर खारिज किया। भारत ने कनाडा से सबूतों की मांग की, जिसे आज तक कनाडाई एजेंसियां उपलब्ध नहीं करा पाई हैं। निज्जर मामले में कनाडा लगातार भारत पर आरोप लगाता आया है। जबकि भारत सरकार अपनी संलिप्तता के सबूत मांगती आई है।
ठोस सबूत पेश नहीं कर पाई पुलिस
रिपोर्टों में कहा गया है कि कनाडा की पुलिस आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस सबूत पेश नहीं कर सकी। चारों भारतीयों के खिलाफ नवम्बर 2024 में आरोप पत्र दाखिल किया गया था। उन्होंने कनाडा की सुप्रीम कोर्ट में जमानत के लिए अर्जी दायर की थी, जिसे बाद में स्वीकार कर लिया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
California Wildfire: अमेरिका के कैलिफोर्निया में भयानक आग की वजह से बाइडेन का इटली दौरा रद्द
Massive Fire in Los Angeles: लॉस एंजिलिस में बेकाबू आग का तांडव, कई हस्तियों के घर जलकर राख
Russia-Ukraine War: यूक्रेन के जापोरिज्जिया शहर पर रूस का मिसाइल हमला, कई लोगों की मौत; जेलेंस्की ने की दुनिया से ये अपील
London के एप्पल स्टोर पर बदमाशों का धावा, 50 फोन चोरी कर हुए रफू चक्कर; पुलिस कर रही मामले की जांच
कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग में गई 5 लोगों जान, 1000 से अधिक इमारतें नष्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited