हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड में आरोपी सभी 4 भारतीयों को मिली जमानत, कनाडा के कोर्ट ने दी राहत-सूत्र

Hardeep Nijjar Murder Case: कनाडा में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड में आरोपी सभी चार भारतीयों को अदालत से जमानत मिल गई है।

Hardeep Nijjar Murder Case

Hardeep Nijjar Murder Case: कनाडा में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड में आरोपी सभी चार भारतीयों को अदालत से जमानत मिल गई है। सूत्रों ने यह जानकारी दी है। बता दें कि 18 जून 2023 को ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में एक गुरुद्वारे के बाहर अज्ञात लोगों ने निज्जर (45) की गोली मारकर हत्या कर दी। निज्जर कई आतंकी मामलों में भारत में वांछित था। निज्जर की हत्या के आरोप में कनाडा पुलिस ने करन बरार (22), कमलप्रीत सिंह (22), अमरदीप सिंह (22) और करनप्रीत सिंह (28) को गिरफ्तार किया। इन चारों भारतीयों पर निज्जर की हत्या में शामिल होने का आरोप लगा।

सबूत नहीं दे पाई कनाडा की सरकार

निज्जर हत्याकांड को लेकर भारत और कनाडा के रिश्ते अब तक के अपने सबसे खराब दौर में पहुंच गए। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने आरोप लगाया कि निज्जर की हत्या में भारत सरकार शामिल थी। इस दावे को भारत ने निराधार बताकर खारिज किया। भारत ने कनाडा से सबूतों की मांग की, जिसे आज तक कनाडाई एजेंसियां उपलब्ध नहीं करा पाई हैं। निज्जर मामले में कनाडा लगातार भारत पर आरोप लगाता आया है। जबकि भारत सरकार अपनी संलिप्तता के सबूत मांगती आई है।

ठोस सबूत पेश नहीं कर पाई पुलिस

रिपोर्टों में कहा गया है कि कनाडा की पुलिस आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस सबूत पेश नहीं कर सकी। चारों भारतीयों के खिलाफ नवम्बर 2024 में आरोप पत्र दाखिल किया गया था। उन्होंने कनाडा की सुप्रीम कोर्ट में जमानत के लिए अर्जी दायर की थी, जिसे बाद में स्वीकार कर लिया गया।

End Of Feed