निज्जर हत्याकांड में कनाडा के दावों पर विवाद की कोई वजह नहीं, बोले ऑस्ट्रेलियाई खुफिया चीफ

एबीसी न्यूज ने ऑस्ट्रेलियाई खुफिया अधिकारी बर्गेस के हवाले से कहा कि इस मामले में कनाडाई सरकार ने जो कहा है उस पर विवाद करने का कोई कारण नहीं है।

हरदीप निज्जर

Hardeep Nijjar Case: आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले में कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के भारत पर आरोपों के लगभग एक महीने बाद ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने चुप्पी तोड़ी है। ऑस्ट्रेलिया के घरेलू खुफिया प्रमुख ने कहा है कि उनके पास कनाडा के दावों पर विवाद करने का कोई कारण नहीं है। कैलिफोर्निया में ऑस्ट्रेलियाई सुरक्षा खुफिया संगठन (एएसआईओ) के निदेशक माइक बर्गेस की टिप्पणी फाइव आईज (Five Eyes) खुफिया भागीदारों की एक ऐतिहासिक सार्वजनिक सभा के मौके पर आई। भारत पर कनाडा के आरोपों पर सवाल पूछे जाने पर बर्गेस ने ये टिप्पणी की।
संबंधित खबरें

कनाडा के सुर में बोले बर्गेस

संबंधित खबरें
भारत ने कनाडा के आरोपों को बेतुका बताकर खारिज कर दिया था और कनाडा की प्रतिक्रिया में एक वरिष्ठ कनाडाई राजनयिक को निष्कासित कर दिया था। एबीसी न्यूज ने बर्गेस के हवाले से कहा कि इस मामले में कनाडाई सरकार ने जो कहा है उस पर विवाद करने का कोई कारण नहीं है। उन्होंने कहा कि किसी देश के नागरिक की उसी देश में हत्या का आरोप लगाया जा रहा है, यह एक गंभीर आरोप है। ये कुछ ऐसा है जो हम नहीं करते हैं और देशों को भी नहीं करना चाहिए।
संबंधित खबरें
End Of Feed