फंडिंग रोकने की धमकी पर ट्रंप प्रशासन-हॉवर्ड यूनिवर्सिटी के बीच टकराव बढ़ा, विश्वविद्यालय ने भेजा कानूनी नोटिस
Harvard University Funding : यूनिवर्सिटी की ओर से यह कानूनी वाद मेसाचुसेट्स के फेडरल कोर्ट में दायर किया गया है। इसमें यूनिर्वसिटी के निर्णय प्रक्रिया पर नियंत्रण पाने के लिए सरकार पर हथकंडे अपनाने का आरोप लगाया गया है। हॉवर्ड ने दूसरे विश्वविद्यालयों की फंडिंग पर अचानक रोक लगाने की रिपोर्टों का भी हवाला दिया है।

ट्रंप प्रशासन को हॉवर्ड यूनिवर्सिटी ने भेजा कानूनी नोटिस।
Harvard University Funding : फंडिंग रोके जाने की बार-बार धमकी मिलने पर दुनिया के प्रतिष्ठित हॉवर्ड यूनिवर्सिटी ने ट्रंप प्रशासन को कानूनी नोटिस जारी किया है। द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक विश्वविद्यालय का कहना है कि हाल के दिनों में ट्रंप प्रशासन ने 2.2 अरब डॉलर से ज्यादा की फंडिंग रोकने की लगातार धमकी दी है। इसके बाद उसने ट्रंप प्रशासन की इस मंशा को अदालत में चुनौती देने के लिए नोटिस भेजा है।
अनुचित नियंत्रण पाने की कोशिश-यूनिवर्सिटी
यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष एलन एम गार्बर का आरोप है कि ट्रंप प्रशासन विश्वविद्यालय पर अनुचित नियंत्रण पाने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि ट्रंप प्रशासन ने यदि फंडिंग रोकी तो इसके 'गंभीर और दूरगामी दुष्परिणाम होंगे।' गौरतलब है कि ट्रंप प्रशासन ने अक्टूबर 2023 के बाद विश्वविद्यालय परिसर में हुए यहूदी विरोध एवं मुस्लिम विरोधी पक्षपात पर रिपोर्ट मांगी है। ट्रंप प्रशासन का कहना है कि विश्वविद्यालय ने अपने कैंपस में यहूदी विरोध जारी रखने की अनुमति दी है।
'हमसे कानूनी रूप से बात करे'
न्यूयॉर्ट टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक गार्बर ने अपने बयान में कहा कि 'कैंपस में यदि यहूदी विरोध बढ़ रहा है तो इसके पीछे वाजिब चिंताएं हैं, एक यहूदी और एक अमेरिकी नागरिक होते हुए मुझे यह बात अच्छी तरह से पता है।' उन्होंने आगे कहा कि यदि सरकार को किसी तरह की परेशानी है तो वह विश्वविद्यालय के साथ कानूनी रूप से बात करे न कि यह देखे कि हम किसे नौकरी पर रखते हैं और क्या पढ़ाते हैं।
यह भी पढ़ें- अमेरिका के बाद चीन की दुनिया को धमकी, 'हमारा नुकसान कर US से की डील तो भुगतने होंगे नतीजे'
2.2 अरब डॉलर से ज्यादा की फंडिंग रोकने की धमकी
यूनिवर्सिटी की ओर से यह कानूनी वाद मेसाचुसेट्स के फेडरल कोर्ट में दायर किया गया है। इसमें यूनिर्वसिटी के निर्णय प्रक्रिया पर नियंत्रण पाने के लिए सरकार पर हथकंडे अपनाने का आरोप लगाया गया है। हॉवर्ड ने दूसरे विश्वविद्यालयों की फंडिंग पर अचानक रोक लगाने की रिपोर्टों का भी हवाला दिया है। वहीं, ट्रंप प्रशासन ने चेतावनी दी है कि यदि उसकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो वह 2.2 अरब डॉलर से ज्यादा की यूनिवर्सिटी की फंडिंग रोक देगा। ट्रंप प्रशासन चाहता है कि विश्वविद्यालय अपने यहां समावेशी कार्यक्रमों, प्रदर्शनों में मास्क के इस्तेमाल पर रोक लगाने के साथ-साथ मेरिट आधारित नियुक्ति और दाखिले में सुधार को आगे बढ़ाए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

Russia Ukraine War: शांति वार्ता के कुछ घंटों बाद यूक्रेन में ड्रोन हमला, कीव का दावा- 9 की मौत

अमेरिका के मध्य पश्चिम में भीषण तूफान का कहर, 21 लोगों की मौत; कई इमारतें क्षतिग्रस्त, बिजली ठप

'हमें किसी खतरे का डर नहीं, पर...'; ईरान की अमेरिका को दो टूक, कहा- आसानी से नहीं खोएंगे परमाणु क्षमता

Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में लगे भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.2 रही तीव्रता

हांगकांग से लेकर सिंगापुर तक एशिया में फिर बढ़े Covid-19 के मामले; ये दो वेरिएंट कर रहे परेशान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited