हरियाणा हिंसा: अमेरिका ने जताई चिंता, की शांति की अपील
Haryana violence: हरियाणा की साइबर सिटी गुरुग्राम और आस-पास के इलाके में फैली हिंसा को अमेरिका भी चिंतिति दिखाई दिया और दोनों पक्षों से शांति की अपील की।
हरियाणा हिंसा पर अमेरिका ने भी चिंता जताई
Haryana violence: हरियाणा के नूंह से फैली हिंसा की आग गुरुग्राम और उसके आस-पास के इलाकों तक फैल गई। जिसमें अब तक 6 लोगों की जान चल गई। जमकर आगजनी भी हुई। इस ओर दुनिया का भी ध्यान आकर्षित हुआ। यूएस के विदेश विभाग ने कहा कि अमेरिका शांति का आह्वान करता है और पार्टियों से हिंसा से दूर रहने की अपील करता है। विदेश विभाग की ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए आधिकारिक प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि मैं झड़पों के संबंध में कहूंगा कि जाहिर तौर पर हम हमेशा की तरह शांति का आग्रह करेंगे और पक्षों से हिंसक कार्यों से परहेज करने का आग्रह करेंगे। जब उनसे गुरुग्राम में झड़पों से प्रभावित किसी भी अमेरिकी नागरिक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस संबंध में कि क्या हमने किसी अमेरिकी से सुना है, मुझे इसकी जानकारी नहीं है। मैं दूतावास के साथ संपर्क करके खुश हूं।
नूह में सोमवार दोपहर को दो समूहों के बीच झड़प हो गई, जब जिले से गुजर रहे एक धार्मिक जुलूस पर हमला हुआ, जिसमें दो होम गार्ड मारे गए और करीब 20 पुलिसकर्मियों सहित दर्जनों लोग घायल हो गए। हरियाणा के नूंह, फरीदाबाद और पलवल जिलों और गुरुग्राम के तीन सब डिविजन में हालात गंभीर और तनावपूर्ण बने हुए हैं। राज्य सरकार ने बुधवार को घोषणा की कि इन जिलों में 5 अगस्त तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं सस्पेंड रहेंगी। हरियाणा के गृह सचिव ने यह आदेश पारित किया कहा कि इन जिलों में हालात गंभीर और तनावपूर्ण बने हुए हैं।
आधिकारिक अधिसूचना में आगे कहा गया है कि विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से गलत सूचना और अफवाहों के प्रसार को रोकने के लिए यह फैसला लिया गया है। हिंसा के बाद, नूंह से सटे जिलों - फरीदाबाद, पलवल और गुरुग्राम में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इलाके में हिंसा की हालिया घटनाओं को देखते हुए स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
रामानुज सिंह author
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited