हिजबुल्लाह के नए 'चीफ' का ऐलान, नसरल्लाह की मौत के बाद कमान संभालेगा हाशिम सफीउद्दीन

Hezbollah New Chief: हसन नसरल्लाह की मौत के बाद हिजबुल्लाह की ओर से नए नेता का ऐलान कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, नसरल्लाह का चचेरा भाई हाशिम सफीउद्दीन अब हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा।

हाशिम सफीउद्दीन संभालेगा हिजबुल्लाह की कमान।

Hezbollah New Chief: हसन नसरल्लाह की मौत के बाद हिजबुल्लाह की ओर से नए नेता का ऐलान कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, नसरल्लाह का चचेरा भाई हाशिम सफीउद्दीन अब हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा। हाशिम सफीउद्दीन हिजबुल्लाह के राजनीतक मामलों को देखता आया है, इसके साथ ही वह एग्जीक्यूटिव काउंसिल और जिहाद काउंसिल का प्रमुख भी है।

मिली जानकारी के अनुसार, हाशिम सफीउद्दीन का जन्म 1964 में दक्षिणी लेबनान के दीर कानून एन नाहर में हुआ था। वह लेबनानी शिया मौलवी और हिजबुल्लाह का सीनियर लीडर भी है। हाशिम हमेशा काली पगड़ी पहनता है और उसे अमेरिका ने आतंकवादी घोषित कर रखा है।

खुद को बताता है पैगम्बर मोहम्मद का वंशज

हाशिम सैफउद्दीन खुद को पैगम्बर मोहम्मद का वंशज बताता है और वह शिया मौलवी भी है। जानकारी के मुताबिक, हिजबुल्लाह के सैन्य और रणनीतिक अभियानों में सैफउद्दीन का अच्छा खास प्रभाव था और हिजबुल्लाह में उसकी गिनती नसरल्लाह और नईम कासिम के बाद होती थी। उसे शुरुआत से ही हिजबुल्लाह का संभावित उत्तराधिकारी माना जाता रहा है।

End Of Feed