सीज फायर के लिए तैयार था हसन नसरल्लाह, तभी इजराइल ने कर दिया हमला; लेबनानी राजदूत का सनसनीखेज खुलासा
हसन नसरल्लाह को इजराइल ने हाल ही में लेबनान में मार गिराया था। हसन नसरल्लाह ही हिजबुल्लाह का चीफ था और उसने कई रॉकेट हमले इजराइल पर करवाए थे।
हसन नसरल्लाह सीज फायर के लिए था तैयार
मुख्य बातें
- हिज्बुल्लाह का चीफ था हसन नसरल्लाह
- हिज्बुल्लाह और इजराइल के बीच जारी है जंग
- इजराइली बमबारी में मारा गया था नसरल्लाह
हिज्बुल्लाह के मुखिया हसन नसरल्लाह को लेकर एक राजदूत ने बड़ा खुलासा किया है। एक लेबनानी राजदूत ने दावा किया है कि हसन नसरल्लाह, इजराइल के साथ सीज फायर के लिए तैयार हो गया था, लेकिन तभी वो इजराइल के हमले में मारा गया।
ये भी पढ़ें- नसरल्लाह कहां छिपा है, इजरायल महीनों से जानता था, ऑपरेशन में अमेरिका को भी नहीं लगने दी भनक
होना था तीन सप्ताह का युद्ध विराम
लेबनान के ब्रिटेन स्थित राजदूत ने स्काई न्यूज को बताया कि हिजबुल्लाह के मारे गए नेता हसन नसरल्लाह ने अपनी हत्या से कुछ समय पहले ही तीन सप्ताह के युद्ध विराम पर सहमति जताई थी। संडे मॉर्निंग विद ट्रेवर फिलिप्स में पिछले कुछ मिनटों में पूछे जाने पर कि क्या दिवंगत हिजबुल्लाह नेता द्वारा युद्ध विराम का समर्थन करने की अफवाहें सच थीं, रामी मोर्टाडा ने कहा "हां" और कहा कि लेबनानी सरकार - जो उग्रवादी समूह द्वारा संचालित नहीं है - इस योजना पर सहमती व्यक्त की थी। उन्होंने कहा- "हां, हमने इस योजना पर अपनी सहमति जताई थी, जिसे अमेरिका, ब्रिटेन और 15 अन्य देशों ने तैयार किया था।" "दुर्भाग्य से, जब नेतन्याहू न्यूयॉर्क पहुंचे तो क्या हुआ? उन्होंने इस पूरी शांति योजना को खारिज कर दिया और अभी भी ऐसा ही कर रहे हैं।"
दोनों ओर से जारी है हमला
बता दें कि जब पिछले महीने लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर इजरायल का आक्रमण शुरू हुआ था, तब तेजी से युद्ध विराम की बात चली थी, अमेरिका और फ्रांस को उम्मीद थी कि समझौता हो जाएगा। लेकिन यह समझौता नहीं हुआ और इजराइल लेबनान पर हमला बोल रहा है और लेबनान इजराइल पर।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited