सुकून देने वाली खबर, 150 घंटे के बाद मासूम को बचाया गया, तुर्की में आए भूकंप से तबाह इमारत के मलवे में फंसा था [Video]

Turkey Earthquake Rescue Work Latest update: तुर्की में भूकंप के बाद मची महा तबाही में भारत सबसे पहले मदद के लिए आगे आया है। जमींदोज हो चुकी इमारतों के मलबों के बीच दबी जिंदगी की तलाश युद्धस्तर पर चल रही है। वहीं तुर्किए से दिल को सकून देने वाली तस्वीर सामने आई है। जहां 150 घंटे के बाद एक मासूम को जिंदा बचा लिया गया है।

तुर्की भूकंप एरिया में राहत कार्य जारी

Turkey Earthquake Rescue Work Latest update: तुर्किए में मिशन जिंदगी जोर-शोर से जारी है। जमींदोज हो चुकी इमारतों के मलबों के बीच दबी जिंदगी की तलाश युद्धस्तर पर चल रही है। वहीं तुर्किए से दिल को सकून देने वाली तस्वीर सामने आई है। जहां 150 घंटे के बाद एक मासूम को जिंदा बचा लिया गया है। रेस्क्यू टीम ने मलबे से बच्चे को निकाला। उसके बाद बच्चे को अस्पताल भेज दिया गया है। तुर्किए के हेल्थ मीनिस्टर ने वीडियो जारी कर कहा कि उम्मीद पर तुर्किए कायम है। यह मासूम भूकंप से बहुमंजिला इमारत गिरने से मलवे में फंसा था।

जहां भूकंप के बाद मची महातबाही में भारत सबसे पहले मदद के लिए आगे आया है। भारत लगातार राहत और बचाव सामग्री भेज रहा है। शायद इसी का नतीजा है कि भारत के खिलाफ बोलने वाला तुर्किए भी भारत को अब दोस्त कहकर बुला रहा है।

End Of Feed