Mexico : मैक्सिको में लू की प्रचंड मार, दो सप्ताह में कम से कम 100 लोगों ने दम तोड़ा

Mexico Heat wave : स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि देश में तीन सप्ताह से लू चल रही है। इस दौरान बिजली की मांग में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है। बिजली की मांग को देखते हुए कई इलाकों में स्कूलों में पढ़ाई रोकनी पड़ी। कई इलाकों में बिजली की कटौती भी करनी पड़ी।

मैक्सिको में हीट वेब से लोगों की मौत। -प्रतीकात्मक तस्वीर

Mexico Heat wave : उत्तर अमेरिकी देश मैक्सको इन दिनों भयंकर गर्मी की चपेट में है। यहां देश के ज्यादातर हिस्सों में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। प्रचंड गर्मी के साथ-साथ यहां लू भी कहर ढा रही है। लू की चपेट में आने से पिछले दो सप्ताह में कम से कम 100 लोगों की मौत हो गई है।

संबंधित खबरें

तीन सप्ताह से चल रही लू

स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि देश में तीन सप्ताह से लू चल रही है। इस दौरान बिजली की मांग में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है। बिजली की मांग को देखते हुए कई इलाकों में स्कूलों में पढ़ाई रोकनी पड़ी। कई इलाकों में बिजली की कटौती भी करनी पड़ी। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक इनमें से दो तिहाई से ज्यादा मौतें 18 से 24 जून के बीच हुई हैं। खास बात यह है कि पिछले साल गर्मी के इसी मौसम में लू से केवल एक व्यक्ति की मौत हुई थी लेकिन इस बार आंकड़ा बहुत ज्यादा है।

संबंधित खबरें

कुछ मौतें डि-हाइड्रेशन से हुईं

संबंधित खबरें
End Of Feed