हाई अलर्ट पर सऊदी अरब, मक्का सहित अन्य हिस्सों में भारी बारिश के चलते सड़कें बनी दरिया; बहने लगी कारें

Saudi Arabia Rainfall: सऊदी अरब के पवित्र शहर मक्का, मदीना और जेद्दा में हुई भयंकर बारिश की वजह से सड़कें दरिया बन गई हैं जिसमें कारें बहती हुई नजर आईं। सऊदी अरब के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (NCM) ने लोगों से सावधानी बरतने और उनके द्वारा जारी किए जा रहे अपडेट पर नजर बनाए रखने की अपील की है।

सऊदी अरब बारिश

Saudi Arabia Rainfall: सऊदी अरब के पवित्र शहर मक्का, मदीना और जेद्दा में हुई भयंकर बारिश की वजह से सड़कें दरिया बन गई हैं जिसमें कारें बहती हुई नजर आईं। शहर पूरी तरह से जलमग्न हो गया है। बारिश के साथ ही अचानक आई बाढ़, भयंकर तूफान और ओलावृष्टि से सऊदी अरब जूझ रहा है। फिलहाल सऊदी अरब हाई अलर्ट पर है और बुधवार तक भीषण बारिश, भयंकर तूफान की स्थिति बने रहने की संभावना है।

आलम कुछ ऐसा है कि कारें पूरी तरह से डूब गई हैं। पानी के बहाव के साथ बाइक चालक अपनी गाड़ी को संभाल नहीं पा रहे हैं। शहर के बाहरी इलाकों से ली गई चौंकाने वाली तस्वीरें दिखाती हैं कि कैसे कारें लगभग पूरी तरह से डूब गई हैं और उनकी छतों के ऊपरी हिस्से ही पानी की सतह पर हैं।

बारिश का रेड अलर्ट

सऊदी अरब के मौसम विभाग ने मक्का, मदीना और बंदरगाह शहर जेद्दा के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। साल 2009 में आई एक बाढ़ में 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। सऊदी अरब के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (NCM) ने लोगों से सावधानी बरतने और उनके द्वारा जारी किए जा रहे अपडेट पर नजर बनाए रखने की अपील की है।

End Of Feed