पाकिस्तान में बारिश से बिगड़े हालात, 24 घंटे में 20 लोगों की मौत; मृतकों का आंकड़ा पहुंचा 200 के पार

पाकिस्तान में बारिश का कहर जारी है, जिससे कई जगहों पर हालात बिगड़ गए हैं। आलम ये है कि पाकिस्तान में बीते 24 घंटे के अंदर 20 लोगों की मौत हो गई है, जिससे बारिश से संबंधित मृतकों का आंकड़ा 200 के पार पहुंच गया है। बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित पूर्वी पंजाब प्रांत है।

Pakistan rain

पाकिस्तान में बारिश।

मुख्य बातें
  • पाकिस्तान के कई प्रांतों में जनजीवन अस्त व्यस्त।
  • भारी बारिश से बीते 24 घंटे में 20 लोगों की मौत।
  • सबसे ज्यादा पूर्वी पंजाब प्रांत बारिश से प्रभावित।
Pakistan Rain: पाकिस्तान में बारिश से हालात बिगड़ गए हैं। स्थिति ऐसी हो गई है कि पिछले 24 घंटे के अंदर 20 लोगों की मौत हो गई है। पाकिस्तान के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने मंगलवार को बताया कि पिछले 24 घंटों में पाकिस्तान में बारिश से संबंधित घटनाओं में 20 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, अब तक मरने वालों की संख्या 215 हो गई है।

बारिश से 20 लोगों की मौत

एनडीएमए ने एक रिपोर्ट में कहा कि पिछले 24 घंटों में बारिश से होने वाली दुर्घटनाओं और बाढ़ के कारण कुल 43 लोग घायल हुए हैं। जुलाई में शुरू हुए मानसून के मौसम में घायल होने वालों की संख्या 405 हो गई है। जानकारी के अनुसार, मृतकों में 108 बच्चे और 32 महिलाएं शामिल हैं।

सबसे ज्यादा पूर्वी पंजाब प्रांत प्रभावित

बता दें कि सबसे ज्यादा प्रभावित पूर्वी पंजाब प्रांत रहा है, जहां 86 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा क्षेत्र और दक्षिणी सिंध प्रांत में 65 और 37 मौतें हुई हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में 18 लोग मारे गए। उधर, पाकिस्तान के नियंत्रण वाले कश्मीर में पांच लोग मारे गए और उत्तरी गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र में मानसून से संबंधित घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई।

बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त

एनडीएमए ने यह भी कहा कि देश में मानसून के मौसम में 448 पशुधन की मौत हो गई, जबकि 2,575 घर और 31 पुल क्षतिग्रस्त हो गए। रिपोर्ट के अनुसार, देश में काबुल, सिंधु और झेलम नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में अगले 48 घंटों में मध्यम तीव्रता के साथ भारी बारिश हो सकती है। सरकार ने चिकित्सा सेवा और राहत के लिए कुल 86 शिविर स्थापित किए हैं। इन शिविरों में अब तक 4,102 लोगों को सहायता मिल चुकी है। पाकिस्तान में मानसून का मौसम सितंबर तक चलता है।
इनपुटः भाषा
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Devshanker Chovdhary author

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited