Afghanistan flood: अफगानिस्तान में भारी बारिश ने मचाई तबाही, अचानक आई बाढ़ से 33 लोगों की मौत
Afghanistan flood: अफगानिस्तान में मौसमी बारिश के कारण आई भारी बाढ़ के कारण पिछले तीन दिनों में कम से कम 33 लोगों की मौत हो गयी है जबकि 27 अन्य घायल हो गए हैं ।

अफगानिस्तान में बाढ़ (फाइल फोटो)
- अफगानिस्तान में मौसमी बारिश के कारण आई भारी बाढ़
- पिछले तीन दिनों में कम से कम 33 लोगों की मौत
- बाढ़ ने राजधानी काबुल और देश भर के कई अन्य प्रांतों को किया प्रभावित
Afghanistan flood: अफगानिस्तान में भारी बारिश ने ऐसी तबाही मचाई है कि दर्जनों लोगों की मौत हो गई। अचानक आई बाढ़ में सैकड़ों घर तबाह हो गए हैं और जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। अफगान सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, अफगानिस्तान में तीन दिनों की भारी बारिश और बाढ़ से कम से कम 33 लोग मारे गए हैं।
ये भी पढ़ें- UP Building Collapse: एक झटके में भरभरा कर गिर गई मुजफ्फरनगर में इमारत, 20 लोग दबे, 1 की मौत
कई प्रांत प्रभावित
अफगानिस्तान में मौसमी बारिश के कारण आई भारी बाढ़ के कारण पिछले तीन दिनों में कम से कम 33 लोगों की मौत हो गयी है जबकि 27 अन्य घायल हो गए हैं। तालिबान के एक प्रवक्ता ने रविवार को यह जानकारी दी। प्राकृतिक आपदा प्रबंधन राज्य मंत्रालय के तालिबान के प्रवक्ता अब्दुल्ला जनान सैक ने रविवार को कहा कि अचानक आई बाढ़ ने राजधानी काबुल और देश भर के कई अन्य प्रांतों को प्रभावित किया है।
600 घर तबाह
मिली जानकारी के अनुसार 600 से अधिक घर या तो आंशिक रूप से या पूरी तरह से नष्ट हो गए जबकि लगभग 200 मवेशी मारे गए। सैक ने कहा कि बाढ़ से लगभग 800 हेक्टेयर कृषि भूमि और 85 किलोमीटर (53 मील) से अधिक सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं।
अफगानिस्तान में और हो सकती है बारिश
पश्चिमी फराह, हेरात, दक्षिणी ज़ाबुल और कंधार उन प्रांतों में से हैं जहां सबसे अधिक नुकसान हुआ है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में अफगानिस्तान के 34 प्रांतों में से अधिकांश में और बारिश होने की उम्मीद है ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

Russia Ukraine War: शांति वार्ता के कुछ घंटों बाद यूक्रेन में ड्रोन हमला, कीव का दावा- 9 की मौत

अमेरिका के मध्य पश्चिम में भीषण तूफान का कहर, 21 लोगों की मौत; कई इमारतें क्षतिग्रस्त, बिजली ठप

'हमें किसी खतरे का डर नहीं, पर...'; ईरान की अमेरिका को दो टूक, कहा- आसानी से नहीं खोएंगे परमाणु क्षमता

Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में लगे भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.2 रही तीव्रता

हांगकांग से लेकर सिंगापुर तक एशिया में फिर बढ़े Covid-19 के मामले; ये दो वेरिएंट कर रहे परेशान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited