Afghanistan flood: अफगानिस्तान में भारी बारिश ने मचाई तबाही, अचानक आई बाढ़ से 33 लोगों की मौत

Afghanistan flood: अफगानिस्तान में मौसमी बारिश के कारण आई भारी बाढ़ के कारण पिछले तीन दिनों में कम से कम 33 लोगों की मौत हो गयी है जबकि 27 अन्य घायल हो गए हैं ।

अफगानिस्तान में बाढ़ (फाइल फोटो)

मुख्य बातें
  • अफगानिस्तान में मौसमी बारिश के कारण आई भारी बाढ़
  • पिछले तीन दिनों में कम से कम 33 लोगों की मौत
  • बाढ़ ने राजधानी काबुल और देश भर के कई अन्य प्रांतों को किया प्रभावित
Afghanistan flood: अफगानिस्तान में भारी बारिश ने ऐसी तबाही मचाई है कि दर्जनों लोगों की मौत हो गई। अचानक आई बाढ़ में सैकड़ों घर तबाह हो गए हैं और जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। अफगान सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, अफगानिस्तान में तीन दिनों की भारी बारिश और बाढ़ से कम से कम 33 लोग मारे गए हैं।

कई प्रांत प्रभावित

अफगानिस्तान में मौसमी बारिश के कारण आई भारी बाढ़ के कारण पिछले तीन दिनों में कम से कम 33 लोगों की मौत हो गयी है जबकि 27 अन्य घायल हो गए हैं। तालिबान के एक प्रवक्ता ने रविवार को यह जानकारी दी। प्राकृतिक आपदा प्रबंधन राज्य मंत्रालय के तालिबान के प्रवक्ता अब्दुल्ला जनान सैक ने रविवार को कहा कि अचानक आई बाढ़ ने राजधानी काबुल और देश भर के कई अन्य प्रांतों को प्रभावित किया है।
End Of Feed