Nepal : नेपाल में बड़ा हादसा, लापता हेलिकॉप्टर का मलबा और 5 शव मिले

Helicopter Crashed in Nepal : हेलिकॉप्टर में सवार लोग हिमालय की वादियों को देखने के लिए जा रहे थे। काठमांडू पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक द मनांग एयर के हेलिकॉप्टर को पायलट कैप्टन चेट गुरुंग उड़ा रहे थे। कुछ घंटों के बाद चॉपर का मलबा लामजुरा के चिहनदाना में मिला।

Nepal

नेपाल में हेलिकॉप्टर हुआ दुर्घटनाग्रस्त।

Helicopter Crashed in Nepal : नेपाल में मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ। माउंट एवरेस्ट के समीप लामाजुरा में एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हेलिकॉप्टर में मैक्सिको के पांच नागरिक सहित छह लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि उड़ान के 15 मिनट बाद हेलिकॉप्टर का संपर्क टूट गया। हेलिकॉप्टर सोलुखूंबु जिले से आ रहा था। यह हादसा सुबह करीब 10 बजकर 15 मिनट पर हुआ। बचाव टीम को हेलिकॉप्टर का मलबा और पांच शव मिले हैं।

हिमालय की वादियों को देखने के लिए जा रहे थे

हेलिकॉप्टर में सवार लोग हिमालय की वादियों को देखने के लिए जा रहे थे। काठमांडू पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक द मनांग एयर के हेलिकॉप्टर को पायलट कैप्टन चेट गुरुंग उड़ा रहे थे। कुछ घंटों के बाद चॉपर का मलबा लामजुरा के चिहनदाना में मिला। मनांग एअर के ऑपरेशन एवं सेफ्टी मैनेजर राजू नेउपने ने काठमांडू पोस्ट को बताया कि सुरक्षा अधिकारी एक हेलिकॉप्टर में सवार होकर घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। बता दें कि नेपाल में आए दिन हवाई हादसे होते रहते हैं।

कंपनी चार्टर्ड सेवाएं उपलब्ध कराती है

इससे पहले त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रवक्ता टेकनाथ सितौला ने ‘माय रिपब्लिका’ समाचार वेबसाइट से कहा, ‘ऐसी जानकारी है कि मनांग एअर के हेलीकॉप्टर के लामाजुरा दर्रा पर पहुंचने के बाद से संपर्क टूट गया है, ऐसी खबर है कि हेलिकॉप्टर को वाइबर पर केवल ‘हेलो’ संदेश प्राप्त हुआ, उसकी तलाश की जा रही है।’ मनांग एअर 1997 में स्थापित काठमांडू की एक हेलिकॉप्टर एअरलाइन है। वह नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण विनियमन के तहत नेपाली क्षेत्र के भीतर वाणिज्यिक हवाई सेवाएं प्रदान करती है। कंपनी चार्टर्ड सेवाएं उपलब्ध कराती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited