अब हेलीकॉप्टर से टकराया एक पक्षी, हलक में आई यात्रियों की जान! टला बड़ा हादसा

Nepal Helicopter Incident: साल 2024 जाते जाते दुनियाभर के लोगों को गमजदा कर रहा है। एक के बाद एक विमान दुर्घटना की खबरें सामने आ रही हैं। अजरबैजान प्लेन हादसे के बाद अब दक्षिण कोरिया में एक बड़ा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और अब नेपाल से एक खबर सामने आ रही है।

हेलीकॉप्टर

Nepal Helicopter Incident: साल 2024 जाते जाते दुनियाभर के लोगों को गमजदा कर रहा है। एक के बाद एक विमान दुर्घटना की खबरें सामने आ रही हैं। अजरबैजान प्लेन हादसे के बाद अब दक्षिण कोरिया में एक बड़ा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और अब नेपाल से एक खबर सामने आ रही है।

क्या है पूरा मामला?

नेपाल के काठमांडू के पास पांच अमेरिकी नागरिकों को ले जा रहा हेलीकॉप्टर बाल-बाल दुर्घटनाग्रस्त होने से बचा है। पायलटों की सूझबूझ के चलते विमान हादसा टल गया। रविवार को काठमांडू जा रहे एक हेलीकॉप्टर को एक पक्षी से टकराने के कारण राजधानी से 50 किलोमीटर पूर्व में बनेपा में आपात स्थिति में उतरना पड़ा।

एक अधिकारी ने बताया कि निजी हेली एवरेस्ट एयरलाइन का 9एन-एकेजी हेलीकॉप्टर माउंट एवरेस्ट के प्रवेश द्वार लुक्ला से आ रहा था कि जो पूर्वाह्न 11 बजे एक पक्षी से टकरा गया।

End Of Feed