ईरान-अफगानिस्तान में पानी पर गर्माया विवादः गोलीबारी में तीन की गई जान, संपत्ति को भी नुकसान

Helmand River Water Conflict: महीने की शुरुआत में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने तालिबान को हेलमंद नदी पर ईरान के जल क्षेत्र के अधिकारों का उल्लंघन नहीं करने की चेतावनी दी थी। रईसी की टिप्पणी ईरान में पानी के बारे में लंबे समय से जारी चिंताओं पर सबसे तीखी टिप्पणी थी।

helmand river

हेलमंद नदी। (फाइल फोटो)

तस्वीर साभार : भाषा
Helmand River Water Conflict: ईरान और अफगानिस्तान के बीच हेलमंद नदी के पानी पर अधिकार को लेकर जारी विवाद और गर्मा गया है। शनिवार (27 मई, 2023) को इस मसले को लेकर तालिबान और ईरान के सुरक्षा बलों में गोलीबारी हुई। समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा की रिपोर्ट में ईरान के उप-पुलिस प्रमुख जनरल कासिम रेजाई के हवाले (ईरानी सरकारी समाचार एजेंसी ‘आईआरएनए’ के आधार पर) से बताया कि तालिबान ने ईरान के सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत और अफगानिस्तान के निमरोज प्रांत की सीमा पर सुबह गोलीबारी शुरू कर दी थी। आईआरएनए के मुताबिक, गोलाबारी में ‘‘कई लोग हताहत हुए हैं और संपत्ति को गंभीर नुकसान भी पहुंचा।’’
इस बीच, अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी ताकोर ने ईरान पर गोलीबारी की शुरुआत करने का आरोप लगाया। ताकोर ने कहा कि गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई, जिनमें से एक व्यक्ति अफगानिस्तान का और दूसरा ईरान का था। ताकोर ने यह भी बताया कि गोलीबारी में कुछ अन्य घायल हो गए। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।
उधर, ईरान सरकार ने कहा है कि गोलीबारी में ईरान का कोई सुरक्षाकर्मी हताहत नहीं हुआ है। हालांकि, अखबार ‘तेहरान टाइम्स’ ने कहा है कि गोलीबारी में तीन ईरानी सीमा रक्षकों की मौत हो गई। वहीं, अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी ने हेलमंद नदी के पानी के अधिकार पर चर्चा करने के लिए अफगानिस्तान में एक ईरानी दूत से मुलाकात की।
दरअसल, इस महीने की शुरुआत में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने तालिबान को हेलमंद नदी पर ईरान के जल क्षेत्र के अधिकारों का उल्लंघन नहीं करने की चेतावनी दी थी। रईसी की टिप्पणी ईरान में पानी के बारे में लंबे समय से जारी चिंताओं पर सबसे तीखी टिप्पणी थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited