ईरान-अफगानिस्तान में पानी पर गर्माया विवादः गोलीबारी में तीन की गई जान, संपत्ति को भी नुकसान

Helmand River Water Conflict: महीने की शुरुआत में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने तालिबान को हेलमंद नदी पर ईरान के जल क्षेत्र के अधिकारों का उल्लंघन नहीं करने की चेतावनी दी थी। रईसी की टिप्पणी ईरान में पानी के बारे में लंबे समय से जारी चिंताओं पर सबसे तीखी टिप्पणी थी।

हेलमंद नदी। (फाइल फोटो)

Helmand River Water Conflict: ईरान और अफगानिस्तान के बीच हेलमंद नदी के पानी पर अधिकार को लेकर जारी विवाद और गर्मा गया है। शनिवार (27 मई, 2023) को इस मसले को लेकर तालिबान और ईरान के सुरक्षा बलों में गोलीबारी हुई। समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा की रिपोर्ट में ईरान के उप-पुलिस प्रमुख जनरल कासिम रेजाई के हवाले (ईरानी सरकारी समाचार एजेंसी ‘आईआरएनए’ के आधार पर) से बताया कि तालिबान ने ईरान के सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत और अफगानिस्तान के निमरोज प्रांत की सीमा पर सुबह गोलीबारी शुरू कर दी थी। आईआरएनए के मुताबिक, गोलाबारी में ‘‘कई लोग हताहत हुए हैं और संपत्ति को गंभीर नुकसान भी पहुंचा।’’
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
इस बीच, अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी ताकोर ने ईरान पर गोलीबारी की शुरुआत करने का आरोप लगाया। ताकोर ने कहा कि गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई, जिनमें से एक व्यक्ति अफगानिस्तान का और दूसरा ईरान का था। ताकोर ने यह भी बताया कि गोलीबारी में कुछ अन्य घायल हो गए। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।
संबंधित खबरें
End Of Feed