इजराइल ने तोड़ी हिजबुल्लाह की कमर, बेरूत पर सबसे बड़े हमले में मार गिराया कमांडर कुबैसी

Israel Hezbollah War: बेरूत में हवाई हमला 2006 के बाद से लेबनान के खिलाफ इजरायल की सबसे व्यापक बमबारी का हिस्सा है, जो सोमवार और मंगलवार को किया गया। इसके परिणामस्वरूप देश भर में 550 से अधिक लोग मारे गए और 1,800 से अधिक घायल हुए।

हिजबुल्लाह चीफ नरसल्लाह।

Israel Hezbollah War: इजराइल ने बीते कुछ दिनों में किए गए हमलों में हिजबुल्लाह की कमर तोड़कर रख दी है। पेजर विस्फोट के बाद इजराइल ने लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों को लगातार निशाना बनाया है। इस बीच इजरायली सेना ने हिजबुल्लाह को एक और बड़ा झटका दिया है। जानकारी के मुताबिक, दक्षिणी बेरूत में किए गए हवाई हमलों में हिजबुल्लाह का वरिष्ठ कमांडर ढेर हो गया है।
इसकी पुष्टि पहले इजरायली सेना और फिर खुद हिजबुल्लाह की ओर से की गई है। इसमें कहा गया है कि बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में हवाई हमले में हिजबुल्लाह के वरिष्ठ कमांडर इब्राहिम मुहम्मद कुबैसी की मौत हो गई है। कुबैसी मिसाइल और रॉकेट संचालन यूनिट का प्रभारी था। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार सेना ने कहा, उसके साथ हिजबुल्लाह के मिसाइल और रॉकेट समूह के अन्य प्रमुख कमांडर भी मारे गए हैं।

2006 के बाद इजराइल का सबसे घातक हमला

यह हवाई हमला 2006 के बाद से लेबनान के खिलाफ इजरायल की सबसे व्यापक बमबारी का हिस्सा है, जो सोमवार और मंगलवार को किया गया। इसके परिणामस्वरूप देश भर में 550 से अधिक लोग मारे गए और 1,800 से अधिक घायल हुए। इस महत्वपूर्ण घटना ने इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच संघर्ष की संभावना के बारे में चिंताएं पैदा कर दी हैं। यह भी आशंका है कि अन्य देश भी इसमें शामिल हो सकते हैं।
End Of Feed