नेतन्याहू की हत्या की साजिश रच रहा हिजबुल्ला, घर को बनाया निशाना, ड्रोन से किया हमला

Israel Hezbollah War: लेबनान में हिजबुल्ला की ओर से इजरइाल में ताजा ड्रोन अटैक किया गया है। इस हमले के जरिए प्रधानमंत्री नेतन्याहू के घर को निशाना बनाने की कोशिश की गई। इजराइली सेना (IDF) के मुताबिक, हाइफा के कैसरिया में यह ड्रोन अटैक हुआ, इसी इलाके में बेंजामिन नेतन्याहू का घर भी है।

इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू।

Israel Hezbollah War: इजराइल के हाथों सभी मोर्चों पर मुंह की खाने के बाद हिजबुल्ला अब पीएम बेंजामिन नेतन्याहू की हत्या की साजिश रच रहा है। लेबनान में हिजबुल्ला की ओर से इजरइाल में ताजा ड्रोन अटैक किया गया है। इस हमले के जरिए प्रधानमंत्री नेतन्याहू के घर को निशाना बनाने की कोशिश की गई। इजराइली सेना (IDF) के मुताबिक, हाइफा के कैसरिया में यह ड्रोन अटैक हुआ, इसी इलाके में बेंजामिन नेतन्याहू का घर भी है।

इजराइली रक्षा बलों ने इस हमले की पुष्टि की है। उनकी ओर से कहा गया कि ड्रोन एक खुले इलाके में गिरा, जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। वहीं, इजराइली मीडिया ने बताया कि दक्षिणी हाइफा के कैसरिया में इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के निवास स्थान के पास ड्रोन में धमाका हुआ। इजराइली पीएम कार्यालय ने पुष्टि की है कि जिस समय यह हमला हुआ पीएम नेतन्याहू और उनकी पत्नी आवास पर मौजूद नहीं थीं।

हिजबुल्ला की सुरंगों को निशाना बना रहा इजराइल

उधर, इजराइल ने हिजबुल्ला की सुरगों व अन्य ठिकानों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। इजराइल ने कहा है कि उसका मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि उसकी उत्तरी सीमा से कोई भी ऐसा हमला या घुसपैठ न हो। इजराइली सेना ने पिछले दो हफ्तों से दक्षिण लेबनान के घने जंगलों में तलाश अभियान के दौरान एक सुरंग प्रणाली का पता लगाया, जिसमें हथियारों का जखीरा और रॉकेट लॉन्चर हैं। इजराइल का दावा है कि ये सुरंगें आस-पास के समुदायों के लिए सीधे खतरे का कारण बन सकती हैं। इजराइल ने कहा कि उसके आक्रमण में सीमित, स्थानीय और लक्षित जमीनी हमले शामिल हैं, जिनका उद्देश्य हिजबुल्ला के बुनियादी ढांचे को नष्ट करना है ताकि हजारों विस्थापित इजराइली अपने घर लौट सकें। लड़ाई के कारण पिछले महीने 10 लाख से ज्यादा लेबनानी भी बेघर हो गए।

End Of Feed