बेरूत स्ट्राइक में मारा गया हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह, इजराइल ने किया ये बड़ा दावा

Hezbollah chief Nasrallah killed: इजराइल ने शुक्रवार को बेरूत में हवाई हमले किए थे। इसके बाद से ऐसी खबरें आ रही थीं कि हमले में हिजबुल्लाह चीफ की मौत हो गई है। अब इजराइली सेना ने भी इस बात का दावा किया है, हालांकि हिजबुल्लाह की प्रतिक्रिया का इंतजार है।

हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह की मौत।

Hezbollah chief Nasrallah killed: हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह मारा गया है। इसकी पुष्टि इजराइली सेना की ओर से की गई है। IDF ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा है कि 'हसन नसरल्लाह अब दुनिया को आतंकित नहीं कर सकेंगे।' बता दें, इजराइल ने शुक्रवार को बेरूत में हवाई हमले किए थे, जिसके बाद से नसरल्लाह से संपर्क नहीं हो पा रहा था। ऐसी खबरें आ रही थीं कि हमले में उसकी मौत हो गई है। अब इजराइली सेना ने इसकी पुष्टि कर दी है।
हालांकि, हिजबुल्लाह की ओर से अभी तक इस बारे में कोई बयान नहीं जारी किया गया है। कुछ रिपोर्ट्स में नसरल्लाह के करीबियों के हवाले से कहा गया है कि वह सुरक्षित हैं। हालांकि, हिजबुल्लाह के आधिकारिक बयान का अभी भी इंतजार है।

हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर को बनाया था निशाना

बता दें, इजराइली सेना ने हिजबुल्ला के नेता हसन नसरल्लाह को निशाना बनाकर शुक्रवार को बेरूत स्थित इसके केंद्रीय मुख्यालय पर हमला किया था। जहां एक के बाद एक भीषण विस्फोटों से कई ऊंची इमारतें ध्वस्त हो गईं। लेबनानी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया था कि इस हमले में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 91 अन्य लोग घायल हो गए। इस मामले की जानकारी रखने वाले एक अमेरिकी अधिकारी समेत दो अधिकारियों ने अपनी पहचान गोपनीय रखने की शर्त पर बताया कि यह हमला हिजबुल्ला नेता हसन नसरल्लाह को निशाना बनाकर किया गया।
End Of Feed