इजराइली हमले में मारा गया हिजबुल्लाह कमांडर, हथियारों के सौदे में था शामिल

इजरायली सेना के प्रवक्ता अविचे अद्राई ने कहा कि दिन में पहले ऐनाटा में हिजबुल्लाह की टोही साइट पर गतिविधियों का पता चला था, जिसे उन्होंने इजरायल और लेबनान के बीच समझौते का उल्लंघन बताया। उन्होंने कहा कि इजरायली वायु सेना के विमानों ने जवाब में साइट को निशाना बनाया।

israel attack

इजराइल का लेबनान पर हमला (फाइल फोटो)

इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने पूर्वोत्तर लेबनान में हवाई हमले में हिजबुल्लाह कमांडर मोहम्मद महदी अली शाहीन को मारने का दावा किया। आईडीएफ के मुताबिक यह ऑपरेशन गुरुवार शाम को हुआ। बयान में कहा गया कि खुफिया जानकारी के आधार पर इजरायली वायुसेना ने लेबनान के हरमेल शहर में शाहीन को निशाना बनाया। लेबनान के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, दो ड्रोनों द्वारा किए गए हमले में एक वाहन को निशाना बनाया गया, जिसके परिणामस्वरूप एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक घायल हो गया।

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में जो मौलाना चलाता था 'जिहाद का विश्वविद्यालय', उस हमीदुल हक हक्कानी के उड़ गए चिथड़े; हमलावर का पता नहीं

कौन था शाहीन हिजबुल्लाह

आईडीएफ के मुताबिक शाहीन, लेबनान और इजरायल के बीच युद्ध विराम समझौते के प्रभावी होने के बाद से, सीरिया-लेबनान सीमा पर हथियारों की खरीद में शामिल था। इसमें कहा गया, "शाहीन हिजबुल्लाह की ज्योग्राफिकल यूनिट का एक महत्वपूर्ण शख्स था, जो बेका क्षेत्र के लिए जिम्मेदार था। वह हाल ही में सीरिया से लेबनान तक हथियारों की आवाजाही में शामिल था। उसकी हरकतें इजरायल के लिए खतरा पैदा करती हैं।"

एक की मौत, एक घायल

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को पूर्वी लेबनान के हरमेल शहर में एक वाहन को निशाना बनाकर किए गए इजरायली हवाई हमलों में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्रालय से जुड़ा सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकालीन संचालन केंद्र ने कहा कि इजरायली दो ड्रोन हमलों ने वाहन को टक्कर मार दी, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया। लेबनान के एक सुरक्षा सूत्र ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि एक तीसरा इजरायली हवाई हमला दक्षिणी लेबनान के ऐनाटा गांव के बाहरी इलाके में हुआ।

चल रहा संघर्ष विराम

27 नवंबर से इजरायल और लेबनान के बीच अमेरिका और फ्रांस की मध्यस्थता से संघर्ष विराम समझौता जारी है। इससे हिजबुल्लाह और इजरायल के बीच एक साल से अधिक समय से चल रहे संघर्ष पर रोक लगी है, जो गाजा में युद्ध के कारण शुरू हुआ था। समझौते के तहत लेबनानी क्षेत्र से इजरायली सेना की वापसी के बावजूद, इजरायल ने 18 फरवरी की समय सीमा के बाद भी पांच प्रमुख सीमा बिंदुओं पर सैन्य उपस्थिति बनाए रखी है।

IANS की रिपोर्ट

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited