होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

हिज्बुल्लाह का इजराइल पर बड़ा ड्रोन हमला, आर्मी बेस को बनाया निशाना; IDF के 4 सैनिकों की मौत, 60 घायल

हिज्बुल्लाह और इजराइल के बीच जंग जारी है। हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर इजराइल लगातार बम वर्षा रहा है, उसके चीफ को मार चुका है, तो वहीं हिज्बुल्लाह भी इजराइल की सुरक्षा को भेदकर, उसके अंदर हमला कर रहा है।

Hezbollah attack on israelHezbollah attack on israelHezbollah attack on israel

हिज्बुल्लाह ने इजराइल पर बोला हमला

मुख्य बातें
  • इजराइल के भीतर ड्रोन हमला
  • हिज्बुल्लाह का इजराइल पर ड्रोन से हमला
  • आर्मी बेस को हिज्बुल्लाह ने बनाया निशाना

इजराइल और हिज्बुल्लाह के बीच जंग अब और तेज होती दिख रही है। एक तरफ इजराइल लेबनान में हमले कर रहा है तो दूसरी ओर लेबनान साइड से हिज्बुल्लाह भी बड़ा पलटवार कर रहा है। हिज्बुल्लाह ने रविवार को इजराइल पर कई ड्रोन हमले किए, जिसमें 4 इजराइली सैनिकों की मौत हो गई है, जबकि 60 लोग घायल हो गए हैं।

ये भी पढ़ें- Exclusive: उत्तरी लेबनान पर टूटा कहर, अब इजरायल के इस शहर पर हमले की तैयारी में हिजबुल्लाह; देखें Times Now नवभारत की ग्राउंड रिपोर्ट

हिज्बुल्लाह ने आर्मी बेस को बनाया निशाना

इज़रायली रक्षा बलों ने ट्वीट कर इस हमले के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कल हिज़्बुल्लाह आतंकवादी संगठन द्वारा लॉन्च किए गए एक यूएवी ने एक आर्मी बेस को निशाना बनाया। इस घटना में 4 आईडीएफ सैनिक मारे गए। आईडीएफ शोक संतप्त परिवारों के दुख में शामिल है।

End Of Feed