इजराइल ने फिर दिया हिजबुल्लाह को बड़ा झटका, मिसाइल हमले में मारा गया ड्रोन कमांडर सुरूर

Hezbollah Drone Unit Chief Died: हिजबुल्लाह के ड्रोन कमांडर मोहम्मद हुसैन सुरूर ने बेरूत के रिहायशी इलाके के बीच एक अपार्टमेंट इमारत को अपना ठिकाना बनाया था। इजराइल की तरफ से इस इमारत पर तीन मिसाइलें दागी गईं। इन मिसाइलों ने इमारत की उसी मंजिल को निशाना बनाया जहां सरूर छिपा हुआ था।

Israel Air Strike in Beirut

इजराइली हमले में मारा गया हिजबुल्लाह का ड्रोन कमांडर।

Hezbollah Drone Unit Chief Died: इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। इजराइल ने एक बार फिर हिजबुल्लाह को बड़ा झटका दिया है। इजराइली आर्मी की तरफ से कहा गया है कि लेबनान के बेरूत में किए गए सटीक हमले में हिजबुल्लाह के ड्रोन कमांडर मोहम्मद हुसैन सुरूर को मार गिराया गया है। हिज्बुल्लाह के मीडिया संगठन अल मायादीन ने भी इसकी पुष्टि की है।
जानकारी के मुताबिक, हिजबुल्लाह के ड्रोन कमांडर ने बेरूत के रिहायशी इलाके के बीच एक अपार्टमेंट इमारत को अपना ठिकाना बनाया था। इजराइल ने इसी इमारत को निशाना बनाया। इजराइल की तरफ से इस इमारत पर तीन मिसाइलें दागी गईं। इन मिसाइलों ने इमारत की उसी मंजिल को निशाना बनाया जहां सरूर छिपा हुआ था। बताया जा रहा है कि इस हमले में हिजबुल्लाह के तीन अन्य लड़ाकों की मौत हो गई है, वहीं कुछ घायल भी हैं।

इजराइल में आतंकी हमलों के पीछे था सरूर का हाथ

इजराइली आर्मी IDF की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सरूर ने इजरायली नागरिकों को निशाना बनाकर कई हवाई आतंकवादी हमलों को अंजाम दिया था। आयरन स्वॉर्ड्स युद्ध के दौरान उसने UAV और विस्फोटक उपकरणों का उपयोग करके इजरायली नागरिकों और IDF सैनिकों के खिलाफ कई आतंकवादी हमले किए। सरूर ने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के ड्रोन निर्माण परियोजना को भी लीड किया था। इतना ही नहीं वह सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल यूनिट का भी इंचार्ज था। साथ ही यमन में हूती विद्रोहियों के साथ बातचीत की जिम्मेदारी भी उसी को दी गई थी।

इजराइल ने ठुकराया युद्ध विराम का प्रस्ताव

इस बीच खबर है कि इजराइल ने अमेरिका की तरफ से लाए गए युद्ध विराम के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। इजरायल ने इस बात से इनकार किया कि वह लेबनानी सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह और लेबनानी राजनीतिक दलों के साथ युद्धविराम पर सहमत हो गया है। शिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक इजरायल के विदेश मंत्री इजरायल कैट्ज ने कहा कि उनका देश युद्ध विराम पर विचार नहीं करेगा। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'युद्ध विराम नहीं होगा। देश हिजबुल्लाह के खिलाफ अपनी लड़ाई 'जीत तक और जब तक निवासी उत्तर में अपने घरों में वापस नहीं लौट सकते, तब तक जारी रखेगा।' इससे पहले इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच बढ़ते संघर्ष के बीच अमेरिका और सहयोगी देशों ने 21 दिनों के युद्धविराम की अपील की। इजरायली हमलों की वजह से लेबनान में 600 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

प्रांजुल श्रीवास्तव author

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited