पेजर और वॉकी-टॉकी धमाकों के बाद हिज्बुल्ला का इजराइल पर पलटवार, दाग दिए 140 रॉकेट, मिला करारा जवाब

इजराइल के पेजर हमले के बाद लेबनान की ओर से हिज्बुल्ला ने पलटवार में 140 रॉकेट दागे हैं। ये रॉकेट उत्तरी इजराइल के कई इलाकों में गिरे। हालांकि इसमें कितने लोग जख्मी या हताहत हुए हैं, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।

israel lebnan war

इजराइल ने लेबनान पर किया लक्षित हमला

मुख्य बातें
  • इजराइल और हिज्बुल्ला के बीच जंग तेज
  • हिज्बुल्ला ने दागे 140 रॉकेट
  • इजराइल ने भी बोला हमला
हमास और इजराइल के बीच शुरू हुई जंग, अब पूरी तरह से लेबनान तक फैल चुकी है। ईरान और यमन की ओर से भी हमले और पलटवार होते रहे हैं। अब लेबनान ने पेजर और वॉकी-टॉकी बलास्ट के बाद इजराइल पर पलटवार कर दिया है। लेबनान की ओर से हिज्बुल्ला ने 140 रॉकेट इजराइल पर दाग दिए हैं। जिसके बाद इजराइल ने भी मिसाइल से हमला बोला है। इसके अलावा उत्तरी राफा शहर में एक घर पर इजरायली हवाई हमले में 6 फिलिस्तीनी मारे गए हैं।

हिज्बुल्ला ने खाई थी बदला लेने की कसम

हिज्बुल्ला ने शुक्रवार को उत्तरी इजराइल पर 140 से ज्यादा रॉकेट दागे। हिज्बुल्ला ने शुक्रवार सुबह उत्तरी इजराइल में 140 रॉकेट दागे। यह हमला आतंकवादी समूह के नेता हसन नसरल्लाह द्वारा इजराइल पर बड़े पैमाने पर बमबारी का बदला लेने की कसम खाने के एक दिन बाद हुआ। इजराइल की सेना ने कहा कि शुक्रवार दोपहर को तीन दौर में रॉकेट दागे गए, जिनका लक्ष्य लेबनान से लगी सीमा पर स्थित स्थल थे।

कहां-कहां हिज्बुल्ला ने बोला हमला

हिज्बुल्ला ने कहा कि उसने सीमा पर कई स्थानों को कत्युशा रॉकेटों से निशाना बनाया है, जिनमें कई हवाई रक्षा अड्डे और एक इजराइली बख्तरबंद ब्रिगेड का मुख्यालय भी शामिल है। उसने कहा कि इन ठिकानों पर पहली बार हमला किया गया है। इजराइली सेना ने कहा कि गोलान पहाड़ियों, साफेद और ऊपरी गैलिली के क्षेत्रों में 120 मिसाइलें दागी गयीं, जिनमें से कुछ को हवा में ही नष्ट कर दिया गया। सेना ने बताया कि अग्निशमन दल कई क्षेत्रों में जमीन पर गिरे मलबे के टुकड़ों से लगी आग को बुझाने में जुटे हैं। सेना ने यह नहीं बताया कि क्या किसी मिसाइल ने लक्ष्य को भेदा या कोई हताहत हुआ।

इजराइल का जवाबी हमला

इस हमले के जवाब में इजराइली सेना ने लेबनान के बेरूत में ‘लक्षित हमले’ किये। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि बेरूत के उपनगरीय इलाकों में इजराइली हमले में कम से कम तीन लोग मारे गए जबकि 17 अन्य घायल हो गए। उसने बताया कि शहर के दक्षिणी उपनगरों से विस्फोटों की आवाजें सुनी गयीं। बेरूत स्थित अल-मयादीन टीवी ने बताया कि एक ड्रोन ने दहियाह नामक घनी आबादी वाले क्षेत्र पर कई मिसाइलें दागीं। हिज्बुल्ला ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि क्षेत्र पर हवाई हमला किया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited