Exclusive: विनाशकारी हुई हिजबुल्लाह-इजराइल की जंग, हाइफा खाड़ी और शिमोना में रॉकेट की बौछार; वॉर जोन से देखिए Times Now नवभारत की ग्राउंड रिपोर्ट

Hezbollah Israel war: टाइम्स नाउ के रिपोर्टर प्रदीप दत्ता हिजबुल्लाह के हमलों के बीच इस समय इजराइल में मौजूद हैं। वह ग्राउंड जीरो से लगातार जंग की कवरेट कर रहे हैं और सटीक और प्रामाणिक जानकारी आप तक पहुंचा रहे हैं। देखें उनकी एक रिपोर्ट...

हिजबुल्लाह-इजराइल संघर्ष।

Hezbollah Israel war: इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच छिड़ी जंग विनाशकारी होती जा रही है। इजराइल ने हिजबुल्लाह पर दो तरफा कार्रवाई की है। एक तरफ लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक जारी है तो दूसरी ओर इजराइली सेना जमीनी कार्रवाई भी कर रहा है। IDF के लगातार हमलों से बिलबिलाया हिजबुल्लाह भी अब आर-पार की जंग में उतर आया है।
खबर है कि हिजबुल्लाह ने इजराइल के रिहायशी इलाकों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है और हाइफा खाड़ी और शिमोना पर लगातार रॉकेट हमले कर रहा है। जंग के इस मैदान की सटीक और प्रामाणिक जानकारी अपने दर्शकों तक पहुंचाने के लिए Times Now की टीम वार जोन में मौजूद है। टाइम्स नाउ नवभारत के रिपोर्टर प्रदीप दत्ता ने वहां से युद्ध का आंखों देख हाल सुनाया है।

शिमोना में दागे कई रॉकेट

टाइम्स नाउ के रिपोर्टर प्रदीप दत्ता इस समय इजराइल के शहर शिमोना में मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि शिमोना में हिजबुल्लाह ने कुछ ही देर में करीब 60 के करीब रॉकेट दागे हैं। आधे घंटे में यह चौथी बार है जब इस तरह का हमला हुआ है। उन्होंने बताया कि जिस जगह पर हमला किया गया, वह शिमोना का रिहायशी इलाका है, यहां मुश्किल स्थिति बनी हुई है। लगातार सायरन की आवाज आ रही है। यहां स्थिति तनावपूर्ण है।
End Of Feed