इजरायल ने फिर तोड़ दी हिजबुल्लाह की कमर! मारा गया मीडिया प्रमुख, लेबनान में इजरायली हमलों में मारे गए 11 लोग; 48 घायल

Israel vs Hezbollah:बेरूत पर इजरायली हमले में हिजबुल्लाह के मीडिया प्रमुख की मौत हो गई है। एएफपी समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार इसकी घोषणा खुद हिजबुल्लाह ने की है। इसके अलावा लेबनान के टायर क्षेत्र में इजरायली हमलों में 11 लोग मारे गए, 48 घायल हो गए हैं। लेबनान मंत्रालय के हवाले से ये जानकारी सामने आई है।

बेरूत पर इजरायली हमले में हिजबुल्लाह के मीडिया प्रमुख की मौत।

Hezbollah media chief killed in Israeli Strike: लेबनान की राजधानी बेरूत में रविवार को हुए एक इजरायली हमले में हिजबुल्लाह के मीडिया संबंध प्रमुख मोहम्मद अफीफ की मौत हो गई, टाइम्स ऑफ इजरायल ने रिपोर्ट की। टाइम्स ऑफ इजरायल के अनुसार, हिजबुल्लाह ने मोहम्मद अफीफ की मौत की पुष्टि की है। टाइम्स ऑफ इजरायल ने रिपोर्ट की कि अफीफ मध्य बेरूत में सीरियाई बाथ पार्टी के मुख्यालय पर आईडीएफ हमले में मारा गया।

मारा गया हिजबुल्लाह का मीडिया चीफ मोहम्मद अफीफ

टाइम्स ऑफ इजरायल के अनुसार, इजरायल ने अभी तक हिजबुल्लाह के प्रवक्ता की हत्या की पुष्टि नहीं की है। अल जजीरा के अनुसार, अफीफ ने हिजबुल्लाह के लिए कई प्रेस कॉन्फ्रेंस कीं, जिसमें इजरायली बमबारी के बारे में जानकारी दी गई। अफीफ ने सशस्त्र समूह के शीर्ष मीडिया संबंध अधिकारी के रूप में कार्यभार संभालने से पहले कई वर्षों तक हिजबुल्लाह के अल-मनार टेलीविजन स्टेशन का प्रबंधन किया।

वहीं एएफपी ने लेबनान मंत्रालय के हवाले से बताया है कि लेबनान के टायर क्षेत्र में इजरायली हमलों में 11 लोग मारे गए, 48 घायल हो गए हैं।

End Of Feed