इजरायल के हमलों पर आखिरकार आ ही गया हिजबुल्लाह का जवाब; दे दी खुली चेतावनी
इजराइल की तरफ से हो रहे हमले को लेकर आखिरकार हिजबुल्लाह ने जवाब दे ही दिया। उसका कहना है कि यदि लेबनान पर इजरायली हमले जारी रहे, तो हम कार्रवाई करेंगे। संषर्घ विराम समझौते के तहत इजरायली सेनाओं को समस्त लेबनानी क्षेत्र से हटना था और हिजबुल्लाह को इजरायल की सीमा पर लितानी नदी के दक्षिण में अपनी सशस्त्र उपस्थिति समाप्त करनी थी।

हिजबुल्लाह ने इजरायल को दी खुली चेतावनी।
Hezbollah Warns Israel: लेबनान में हिजबुल्लाह के नेता ने शनिवार को चेतावनी दी कि यदि लेबनान पर इजरायल के हमले जारी रहे और लेबनान सरकार ने उन्हें रोकने के लिए कदम नहीं उठाए तो हिजबुल्लाह अंततः अन्य विकल्पों का सहारा लेगा।
हिज्बुल्ला ने इजरायली हमलों को लेकर कहा- हम करेंगे कार्रवाई
हिजबुल्लाह के नेता नईम कासिम ने यह बयान शनिवार को ऐसे समय में दिया जब इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच नवंबर में हुए संघर्ष विराम समझौते के बाद इजरायल ने शुक्रवार को लेबनान की राजधानी बेरूत पर पहली बार हमला किया। बेरूत पर हमला लेबनान से इजरायल की ओर दो रॉकेट दागे जाने के कुछ घंटों बाद किया गया लेकिन हिजबुल्लाह ने इन हमलों से इनकार किया है।
हिजबुल्लाह की चेतावनी पर नहीं आई इजरायल की प्रतिक्रिया
इजरायली अधिकारियों ने इस पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। कासिम को शुक्रवार को यरूशलम दिवस के अवसर पर भाषण देना था लेकिन राजधानी के एक उपनगर सहित लेबनान के विभिन्न हिस्सों पर इजरायली हवाई हमलों के कारण कासिम के भाषण के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया। यह दिवस आमतौर पर रमजान के आखिरी शुक्रवार को मनाया जाता है। यरूशलम दिवस मनाए जाने की शुरुआत ईरान के पहले सर्वोच्च नेता अयातुल्ला रूहोल्ला खुमैनी ने फलस्तीनियों के प्रति समर्थन दिखाने के लिए 1979 में की थी।
इजरायली सेनाओं को संषर्घ विराम समझौते के तहत क्या करना था?
संषर्घ विराम समझौते के तहत इजरायली सेनाओं को समस्त लेबनानी क्षेत्र से हटना था और हिजबुल्लाह को इजरायल की सीमा पर लितानी नदी के दक्षिण में अपनी सशस्त्र उपस्थिति समाप्त करनी थी। कासिम ने शनिवार रात को टेलीविजन चैनल पर प्रसारित अपने भाषण में कहा, 'हमने इसका (संघर्ष विराम समझौते का) पूरी तरह से पालन किया और लितानी के दक्षिण में हमारी कोई उपस्थिति नहीं है लेकिन इजरायल ने इसका पालन नहीं किया। इजरायल हर दिन आक्रामकता दिखा रहा है।'
कासिम ने चेतावनी दी कि अगर इजरायल इस समझौते का पालन नहीं करता है और लेबनान सरकार राजनीतिक माध्यमों से इस समझौते को लागू कराने में सक्षम नहीं है तो 'हमें अन्य विकल्पों का सहारा लेना होगा।' हिजबुल्लाह नेता ने कहा, 'हम किसी को भी अनुमति नहीं देंगे कि वह हमें दुश्मन का सामना करने की हमारी ताकत और क्षमताओं का इस्तेमाल करने से रोक सके।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें

पाकिस्तान में कुदरती तबाही से कहां-कहां गईं लोगों की जान? बिजली आपूर्ति बाधित

Pakistan: पाकिस्तान में तूफान और बारिश ने मचाई तबाही, 20 की मौत, 150 से अधिक घायल

Russia Ukraine War: कैदियों की अदला-बदली के बीच रूस का यूक्रेन पर बहुत बड़ा हवाई हमला, 13 की मौत

Prisoner Swap: कीव पर बड़े हमले के कुछ ही घंटों बाद रूस और यूक्रेन ने अपने 307 सैनिकों की अदला-बदली की

सेना प्रमुख और बीएनपी का दबाव बढ़ा तो मो. यूनुस ने बदला रंग, जनता समर्थित कार्रवाई की दी चेतावनी, इस्तीफे से इनकार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited