अमेरिका में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़: जयशंकर का आया बयान, बोले- 'अलगाववादी ताकतों को नहीं मिलनी चाहिए जगह'

Hindu temple Vandalised in America: इससे पहले कनाडा में हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आई थीं, लेकिन अब अमेरिका में भी मंदिर में इस तरह की घटना सामने आई है। भारतीय दूतावास ने घटना की निंदा करते हुए कार्रवाई की मांग की है।

अमेरिका में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़

Hindu temple Vandalised in America: कनाडा के बाद अब अमेरिका में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। इतना ही नहीं मंदिर परिसर में तोड़फोड़ के साथ दीवारों पर खालिस्तान और भिंडरावाले क समर्थन में भारत विरोधी खालिस्तानी नारे भी लिखे गए। जानकारी के मुताबिक, कैलिफोर्निया के एक प्रमुख हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की गई है। बे एरिया के नेवार्क में श्री स्वामीनारायण मंदिर की दीवारों पर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाते हुए और खालिस्तान नेता जरनैल सिंह भिंडरावाले की प्रशंसा करते हुए स्प्रे पेंट किया गया था।
संबंधित खबरें
इस घटना के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, इस मामले को मैंने देखा है। भारत के बाहर अलगाववादी और चरमपंथी ताकतों को जगह नहीं मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा, अमेरिका में हमारे दूतावास ने इस मामले को लेकर पुलिस और सरकार से शिकायत की है। मामले की जांच की जा रही है।
संबंधित खबरें

अमेरिका में उठी तत्काल कार्रवाई की मांग

संबंधित खबरें
End Of Feed