Bangladesh Violence: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले जारी; अवामी लीग के 20 नेता-कार्यकर्ताओं के शव बरामद

शेख हसीना के देश छोड़ने और सेना के कमान संभालने के बावजूद बांग्लादेश के कई इलाकों में हिंसा जारी है। खास तौर पर हिंदुओं और अवामी लीग कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है।

बांग्लादेश में हिंसा का दौर

मुख्य बातें
  • बांग्लादेश में तख्तापलट के साथ ही हिंसा का नया दौर शुरू
  • शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद भी नहीं आई शांति
  • हिंदुओं और अवामी लीग कार्यकर्ताओं और उनके घरों पर हमले

Bangladesh Hindu Attacked: बांग्लादेश में तख्तापलट के साथ ही हिंसा का नया दौर शुरू हो गया है। लगा था कि शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद यहां शांति आएगी और आंदोलन-हिंसा थम जाएगी। लेकिन देश में हिंसा का एक नया दौर शुरू हो गया है। अब बांग्लादेश के हिंदुओं और अवामी लीग कार्यकर्ताओं और उनके घरों पर हमला हो रहा है। सेना के कमान संभालने के बावजूद देश के कई इलाकों में हिंसा जारी है। खास तौर पर हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है।

मशहूर हिंदू सिंगर का घर फूंका

ढाका में कट्टरपंथियों ने एक मशहूर हिंदू सिंगर के घर को आग के हवाले कर दिया। इस सिंगर के घर पर कुछ साल पहले फ्रांस के राष्ट्रपति एमानुएल मैक्रों भी पहुंचे थे। देश में हिंसक छात्र विरोध प्रदर्शनों के बीच हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमले जारी हैं और ढाका में लोकप्रिय बांग्लादेशी लोक गायक राहुल आनंदो के आवास में तोड़फोड़, लूटपाट और आगजनी की गई। द डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, राहुल जो एक सांस्कृतिक कार्यकर्ता भी है, हमले के दौरान किसी तरह अपनी पत्नी और छोटे बेटे के साथ भाग निकले। हमले में खास तौर पर जमात ए इस्लामी के कार्यकर्ता शामिल हैं। इन्होंने मंदिरों पर हमले की बात भी स्वीकारी है।

अवामी लीग के 20 कार्यकर्ताओं की हत्या

शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद और देश छोड़ने के बाद से अवामी लीग के नेता और कार्यकर्ता भीड़ के निशाने पर हैं। हिंसा प्रभावित बांग्लादेश में अवामी लीग के 20 से अधिक नेताओं और उनके परिवार के सदस्यों के शव बरामद किए गए हैं। सोमवार को हसीना के इस्तीफे और विदाई के बाद सतखिरा में हुई हिंसा में कम से कम 10 लोग मारे गए। द ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, अवामी लीग के कई नेताओं के घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में तोड़फोड़ और लूटपाट की गई है। पुलिस-सेना कहीं नजर नहीं आ रही है और हिंसा का दौर लगातार जारी है।

End Of Feed