हिटलर महान शख्स था- कश्मीर फाइल्स के विवाद पर इजरायली राजदूत को मिला मैसेज

यह मैसेज इजरायली राजदूत को कश्मीर फाइल्स फिल्म के विवाद के बाद मिला है। गोवा में भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में 'द कश्मीर फाइल्स' को एक "प्रोपेगेंडा" और "अश्लील फिल्म" कहा गया था, कहने वाले इजराइल के एक फिल्म निर्माता थे, जिसे लेकर काफी हंगामा मचा था, जिसके लिए राजदूत ने माफी भी मांगी थी।

इजराइल के राजदूत नोर गिलोन (फोटो- संसद टीवी)

इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन को एक ऐसा मैसेज मिला है, जिसे लेकर अब हंगामा मच सकता है। कश्मीर फाइल्स फिल्म की आलोचना करने को लेकर इजराइल के एक फिल्म निर्माता पहले से ही लोगों के निशाने पर हैं। जिसके लिए इजराइल के राजदूत माफी भी मांग चुके हैं, लेकिन ये विवाद थमता नहीं दिख रहा है।

क्या है मैसेज में

भारत में इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन ने शनिवार को एक स्क्रीनशॉट ट्विटर पर पोस्ट किया, जिसमें एक मैसेज है। हालांकि मैसेज भेजने वाले का नाम उन्होंने छुपा लिया है। मैसेज में लिखा गया है कि हिटलर महान शख्स था। हिटलर द्वारा यहूदियों पर किए गए नरसंहार को भी इस मैसेज में सही ठहराया गया है।

End Of Feed