हिटलर महान शख्स था- कश्मीर फाइल्स के विवाद पर इजरायली राजदूत को मिला मैसेज
यह मैसेज इजरायली राजदूत को कश्मीर फाइल्स फिल्म के विवाद के बाद मिला है। गोवा में भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में 'द कश्मीर फाइल्स' को एक "प्रोपेगेंडा" और "अश्लील फिल्म" कहा गया था, कहने वाले इजराइल के एक फिल्म निर्माता थे, जिसे लेकर काफी हंगामा मचा था, जिसके लिए राजदूत ने माफी भी मांगी थी।
इजराइल के राजदूत नोर गिलोन (फोटो- संसद टीवी)
इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन को एक ऐसा मैसेज मिला है, जिसे लेकर अब हंगामा मच सकता है। कश्मीर फाइल्स फिल्म की आलोचना करने को लेकर इजराइल के एक फिल्म निर्माता पहले से ही लोगों के निशाने पर हैं। जिसके लिए इजराइल के राजदूत माफी भी मांग चुके हैं, लेकिन ये विवाद थमता नहीं दिख रहा है।
क्या है मैसेज में
भारत में इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन ने शनिवार को एक स्क्रीनशॉट ट्विटर पर पोस्ट किया, जिसमें एक मैसेज है। हालांकि मैसेज भेजने वाले का नाम उन्होंने छुपा लिया है। मैसेज में लिखा गया है कि हिटलर महान शख्स था। हिटलर द्वारा यहूदियों पर किए गए नरसंहार को भी इस मैसेज में सही ठहराया गया है।
क्या है पूरा कहानी
दरअसल इस मैसेज को कश्मीर फाइल्स फिल्म के विवाद से जोड़ कर देखा जा रहा है। गोवा में हुए भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में इजराइल के एक फिल्म निर्माता नादव लापिड ने इस फिल्म को प्रोपेगेंडा और अश्लील करार दिया था। जिसे लेकर जमकर हंगामा हुआ और विवाद को शांत करने के लिए इजराइल के राजदूत ने नादव को फटकार लगाते हुए माफी मांगी थी। उन्होंने एक खुला पत्र लिखकर अपने ही देश के फिल्म निर्माता की आलोचना की थी। जिसके बाद लगा था कि यह विवाद थम जाएगा, लेकिन इस मैसेज को देखते हुए लगता है कि ऐसा नहीं हुआ है। कश्मीर फाइल्स फिल्म के समर्थक नादव के बयान से अभी भी नाराज ही हैं।
मिला समर्थन
वहीं नाओर गिलोन के इस ट्वीट पर उन्हें जमकर समर्थन भी मिला है। नाओर ने यह भी लिखा कि यहूदी विरोधी मानसिकता आज भी मौजूद है। हालांकि जिस तरह से इस मैसेज के बाद लोगों का उन्हें सपोर्ट मिला है, उसे पाकर वो अभिभूत नजर आए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited