HMPV China Virus Outbreak News: हो जाएं सावधान! चीन में फिर आया तबाही मचाने वाला भयंकर वायरस; दहशत में लोग

HMPV (Human Metapneumovirus) China Outbreak News, HMPV Virus Kya Hai: चीन, भारत सहित दुनिया भर के ज्यादातर देशों को कोविड-19 महामारी के प्रकोप से उबरने में चार साल से अधिक समय लग गया। चीन मौजूदा समय में नए वायरस ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) से जूझ रहा है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एचएमपीवी मामलों में वृद्धि के कारण अचानक मृत्यु दर में चिंताजनक वृद्धि हुई है।

ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस

HMPV (Human Metapneumovirus) China Outbreak News, HMPV Virus Kya Hai: चीन, भारत सहित दुनिया भर के ज्यादातर देशों को कोविड-19 महामारी के प्रकोप से उबरने में चार साल से अधिक समय लग गया। साल 2025 के अभी महज तीन दिन ही बीते हैं कि चीन में एक और रहस्यमयी वायरस के फैलने की सूचना सामने आ रही है जिसको लेकर लोगों के बीच दहशत का माहौल है।

तेजी से फैल रहा HMPV वायरस

चीन मौजूदा समय में नए वायरस ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) से जूझ रहा है। इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में अस्पतालों में भीड़ दिखाई दे रही है, कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि इन्फ्लूएंजा ए, एचएमपीवी, माइकोप्लाज्मा न्यूमोनिया और कोविड सहित कई वायरस फैल रहे हैं।

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एचएमपीवी मामलों में वृद्धि के कारण अचानक मृत्यु दर में चिंताजनक वृद्धि हुई है, तथा 40 से 80 वर्ष की आयु के लोग विशेष रूप से इससे प्रभावित हुए हैं।

End Of Feed