Pakistan: पाकिस्तान में हाहाकार, बिजली गुल होने के बाद पेट्रोल-डीजल की जमाखोरी हुई तेज
Pakistan News : विशेषज्ञों का कहना है कि पाकिस्तान को अगर कर्ज में मिलने में और देरी हुई तो वहां हालात तेजी से बिगड़ सकते हैं। यहां तक यह देश श्रीलंका की तरह भूखमरी और गृह युद्ध की तरफ बढ़ सकता है। कंगाली के कगार तक आ चुकी अर्थव्यवस्था पर चरमराने एवं उसके दिवालिया होने का खतरा है।
पाकिस्तान में डीजल-पेट्रोल की किल्लत हो गई है।
पेट्रोल-डीजल की जमाखोरी कर रहे लोगविशेषज्ञों का कहना है कि पाकिस्तान को अगर कर्ज में मिलने में और देरी हुई तो वहां हालात तेजी से बिगड़ सकते हैं। यहां तक यह देश श्रीलंका की तरह भूखमरी और गृह युद्ध की तरफ बढ़ सकता है। कंगाली के कगार तक आ चुकी अर्थव्यवस्था पर चरमराने एवं उसके दिवालिया होने का खतरा है। लोग इस बात से परेशान हैं। रिपोर्टों में कहा गया है कि पाकिस्तान में डीजल एवं पेट्रोल की कमी हो गई है। इसे देखते हुए लोग जमाखोरी करने लगे हैं। पेट्रोल पंपों पर ईंधन खरीदने के लिए बड़ी संख्या में कतारें लग रही हैं।
संबंधित खबरें
ओगरा ने कहा-ईंधन का पर्याप्त भंडारपाकिस्तान के ऑयल एंड गैस रेगुलेटरी अथॉरिटी (ओगरा) ने हालांकि देश में पेट्रोल-डीजल की कमी होने की खबरों से इंकार किया है। ओगरा का कहना है कि देश में डीजल एवं पेट्रोल का पर्याप्त भंडार है। डॉन की रिपोर्ट में ओगरा के प्रवक्ता इमरान गजनवी के हवाले से कहा गया है कि 'देश में डीजल एवं पेट्रोल की किल्लत होने की रिपोर्टों को ओगरा खारिज करता है।' प्रवक्ता ने कहा कि देश में अगले 18 दिनों के लिए पेट्रोल और 37 दिनों के लिए डीजल का पर्याप्त भंडार है।
ग्रिड फेल होने से लाखों लोग परेशान, कई इलाकों में अभी भी अंधेराआटे, गेहूं की किल्लत एवं महंगाई से परेशान लोगों के सामने नई मुसीबत खड़ी हो गई है। महंगाई के बाद अब उन्हें बिजली रूला रही है। राष्ट्रीय ग्रिड में गड़बड़ी के कारण देशभर में बिजली गुल हो जाने और इस कारण लाखों लोगों को परेशानी हुई। पिछले करीब चार महीने में ग्रिड फेल होने की यह दूसरी घटना है। ग्रिड में ‘वोल्टेज’ में उतार-चढ़ाव होने के चलते बिजली गुल हो गई, जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया और राजधानी इस्लामाबाद तथा वित्तीय केंद्र कराची सहित देश के बड़े हिस्से में अंधेरा छा गया। पाकिस्तान कई क्षेत्र अभी भी अंधेरे में हैं, वहां बिजली बहाल नहीं हो पाई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
California Wildfire: अमेरिका के कैलिफोर्निया में भयानक आग की वजह से बाइडेन का इटली दौरा रद्द
हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड में आरोपी सभी 4 भारतीयों को मिली जमानत, कनाडा के कोर्ट ने दी राहत-सूत्र
Massive Fire in Los Angeles: लॉस एंजिलिस में बेकाबू आग का तांडव, कई हस्तियों के घर जलकर राख
Russia-Ukraine War: यूक्रेन के जापोरिज्जिया शहर पर रूस का मिसाइल हमला, कई लोगों की मौत; जेलेंस्की ने की दुनिया से ये अपील
London के एप्पल स्टोर पर बदमाशों का धावा, 50 फोन चोरी कर हुए रफू चक्कर; पुलिस कर रही मामले की जांच
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited