हांगकांग के विमान का फटा टायर, बाल-बाल बचे 293 यात्री, 11 लोग घायल

एयरलाइंस ने एक बयान में कहा कि शनिवार तड़के हांगकांग के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कैथे पैसिफिक की उड़ान CX880 में 11 लोग घायल हो गए।

Hong Kong Flight

File photo

Hong Kong Flight: हांगकांग में कैथे पेसिफिक (Cathay Pacific) का एक विमान में बड़ा हादसा होते-होते बचा। टेक ऑफ के समय विमान का टायर फट गया जिससे 11 लोग घायल हो गए। हांगकांग से लॉस एंजिलिस जा रही इस फ्लाइट में 293 यात्री सवार थे। कैथे पेसिफिक ने एक बयान में कहा कि शनिवार तड़के हांगकांग के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कैथे पैसिफिक की उड़ान CX880 में 11 लोग घायल हो गए। तकनीकी समस्या के कारण उड़ान रद्द कर दी गई।

ये भी पढ़ें- इंडिगो के बाद एयर इंडिया खरीदने जा रही है 470 विमान

17 क्रू सदस्य और 293 यात्री सवार थे

हांगकांग से लॉस एंजिलिस जा रही फ्लाइट में 17 क्रू सदस्य और 293 यात्री सवार थे। एयरलाइंस ने बताया कि क्रू द्वारा एक तकनीकी समस्या का पता चलने के बाद मानक प्रक्रियाओं के अनुसार एक टेक ऑफ रद्द कर दिया गया। कैथे ने कहा कि यात्रियों को इमरजेंसी निकासी के दौरान चोटें आईं। यात्री पांच डोर एस्केप स्लाइड्स का उपयोग करके विमान से बाहर निकल रहे थे इसी दौरान 11 यात्री घायल हो गए।

एयरलाइंस ने मांगी माफी

एयरलाइंस की ओर से कहा गया कि अस्पतालों में इलाज कराने वाले 11 यात्रियों में से नौ को छुट्टी दे दी गई है। हमारे सहयोगी अस्पताल में भर्ती दो यात्रियों और उनके परिवारों को सहायता प्रदान करना जारी रखेंगे। कैथे पेसिफिक ने कहा कि वह ग्राहकों से हुई परेशानी के लिए ईमानदारी से माफी मांगती है। सार्वजनिक प्रसारक RTHK ने पुलिस के हवाले से बताया कि विमान का एक टायर ज्यादा गरम हो गया था, जिससे वह फट गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited