बेकाबू ईरान ने इजरायल पर कर दी मिसाइलों की बारिश, कई हाइपरसोनिक मिसाइलें भी छोड़ीं, कितना हुआ नुकसान?

ईरान की सेना ने पहली बार हाइपरसोनिक फतह मिसाइलों का इस्तेमाल किया है। वहीं, इजरायल ने ईरान की बमबारी के खिलाफ अपने एयर डिफेंस सिस्टम को सक्रिय करते हुए अधिकांश मिसाइलों को नष्ट कर दिया।

ईरान का इजराइल पर हमला

Iran Missile Attack on Israel: लेबनान में इजरायल की कार्रवाई में हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह की मौत के बाद ईरान बेकाबू हो उठा है। इस बार उसने इजरायल पर जबरदस्त पलटवार किया है। मंगलवार को ईरान ने एक के बाद एक 200 से अधिक मिसाइलें दागकर इजरायल को दहलाने का मंसूबा दिखा दिा। वहीं, ईरानी बैलिस्टिक मिसाइलों का सामना करने के लिए इजरायल ने अत्याधुनिक मिसाइल सुरक्षा सिस्टम को सक्रिय कर दिया। ईरान की सेना ने पहली बार हाइपरसोनिक फतह मिसाइलों का इस्तेमाल करने के बाद अपने लक्ष्य को भेदने में 90% सटीकता हासिल करने का दावा किया है।

ईरान ने मिसाइल हमले से दहलाया

मिसाइलों के धमाकों ने यरूशलम और जॉर्डन नदी घाटी को पूरी तरह दहला दिया। ईरान के इस बड़े हमले के बाद देश भर में 1,800 रॉकेट सायरन बजने लगे। ईरान ने अपने कट्टर दुश्मन इजरायल के खिलाफ सबसे बड़े सैन्य हमले को अंजाम दिया है। कुछ इजरायली मीडिया ने बताया गया है कि निवासियों ने कहा कि लगभग सभी अपार्टमेंट में कांच टूट गए। इजरायल ने अपने एयर डिफेंस सिस्टम से इन मिसाइलों को रोक लेकिन नुकसान को पूरी तरह नहीं रोक सका। हमले में वेस्ट बैंक में एक व्यक्ति की मौत हो गई और जॉर्डन में कई लोगों के हताहत होने की खबर है।
द टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, कुछ लोगों को सुरक्षित आश्रय की तलाश में भागने के दौरान चोटें आईं। अमेरिकी मीडिया पीबीएस ने बताया कि ईरानी बैलिस्टिक मिसाइलों ने इजरायली जासूसी एजेंसी मोसाद बिल्डिंग के पास बड़े गड्ढे बना दिए। ईरान ने अभियान को रक्षात्मक बताया और उसकी राज्य समाचार एजेंसी ने कहा कि तीन इजरायली सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया है। तेहरान ने कहा कि उसका हमला इजरायल द्वारा लेबनान में हिजबुल्लाह प्रमुख नसरल्लाह और गाजा के खिलाफ आक्रामकता का जवाब था।
End Of Feed