ईरान के हमले के बाद कितना कारगर रहा Iron Dome, दुश्मन क्यों है इस 'कवच' से परेशान

Iron Dome: हिजबुल्ला नेताओं की हत्या के बाद खामोश रहे ईरान ने इजरायल पर मंगलवार की देर रात बड़ा हमला करते हुए 200 से अधिक मिसाइलें दागीं, लेकिन इजरायल का 'कवच' मुस्तैदी के साथ डटा रहा और ईरान के मंसूबों पर पानी फेर दिया। आयरन डोम इजरायल की सुरक्षा को अभेद बनाने वाला एक एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम है।

इजरायल ईरान जंग

Iron Dome: हिजबुल्ला नेताओं की हत्या के बाद खामोश रहे ईरान ने इजरायल पर मंगलवार की देर रात बड़ा हमला करते हुए 200 से अधिक मिसाइलें दागीं, लेकिन इजरायल का 'कवच' मुस्तैदी के साथ डटा रहा और ईरान के मंसूबों पर पानी फेर दिया, जबकि ईरान के 'रिवोल्यूशनरी गार्ड' का कहना है कि इजरायल के खिलाफ दागी गई 90 फीसद मिसाइलों ने सफलतापूर्वक अपने लक्ष्यों को निशाना बनाया।

चौतरफा युद्ध लड़ रहा इजरायल

इजरायल इन दिनों ईरान के अलावा हिजबुल्ला और गाजा में छिपे दुश्मनों से चौतरफा युद्ध लड़ रहा है और उनके रॉकेट और मिसाइल हमलों को नाकाम कर रहा है। इन तमाम हमलों में इजरायल को आयरन डोम एयर डिफेंस सिस्टम नाकाम कर रहा है।

क्या है आयरन डोम?

आयरन डोम इजरायल की सुरक्षा को अभेद बनाने वाला एक एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम है। इसे खासतौर पर छोटे रॉकेटों, मिसाइलों और आर्टिलरी गोले से बचावे के लिए डिजाइन किया गया है। हाल के दिनों में दुनिया ने आयरन डोम की ताकत को देखा है। आयरन डोम ने इजरायल की ओर दागी गईं 10 में से कम से कम 9 मिसाइलों को सफलतापूर्वक नष्ट किया है। इसकी सफलता दर 90 फीसद बताई जाती है।
End Of Feed