हमास के हमले के बाद इजराइल ने मचाई गाजा में ऐसी तबाही, अबतक मारे जा चुके हैं 50 हजार से ज्यादा लोग

दक्षिणी गाजा पट्टी में रविवार को रातभर हुए इजराइली हमलों में हमास के एक बड़े नेता समेत कम से कम 26 फलस्तीनी मारे गए। इजराइल के हमलों में अबतक 1,13,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

gaza death

इजराइल के हमले के बाद गाजा से हजारों लोग कर चुके हैं पलायन (फाइल फोटो)

हमास के 7 October 2023 के हमले के बाद इजराइल ने फलस्तीनी इलाके में ऐसी तबाही मचाई है कि अबतक 50 हजार से ज्यादा फलस्तीनी मारे जा चुके हैं। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि इजराइल-हमास युद्ध में 50,000 से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं। मंत्रालय ने बताया कि युद्ध में अब तक 1,13,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

ये भी पढ़ें- Hamas Leader: इजराइल का गाजा में बड़ा हवाई हमला, हमास के राजनीतिक नेता सलाह अल-बर्दावील और उनकी पत्नी की मौत

रविवार को मारे गए 26 फलस्तीनी

इस बीच दक्षिणी गाजा पट्टी में रविवार को रातभर हुए इजराइली हमलों में हमास के एक बड़े नेता समेत कम से कम 26 फलस्तीनी मारे गए। अधिकारियों ने बताया कि दक्षिणी गाजा पट्टी में रविवार को रातभर हुए इजराइली हमलों में हमास के एक बड़े नेता समेत कम से कम 26 फलस्तीनी मारे गए। हमास ने बताया कि खान यूनिस के पास हुए हमले में उसके राजनीतिक ब्यूरो और फलस्तीनी संसद के सदस्य सलाह बर्दाविल और उसकी पत्नी की मौत हो गई। बर्दाविल हमास की राजनीतिक शाखा का जाना-माना सदस्य था। इजराइली सेना ने इसकी पुष्टि की है। इजराइल की सेना ने दक्षिणी शहर राफा के एक हिस्से में सैनिकों को भी भेजा है, क्योंकि नए निकासी आदेशों के बाद हजारों फलस्तीनी भाग गए हैं।

युद्ध विराम हो चुका है खत्म

रविवार को साझा की गई इस जानकारी में वे 673 मृतक भी शामिल हैं, जो पिछले सप्ताह युद्ध विराम समाप्त करने के बाद इजराइल द्वारा अचानक किए गए हवाई हमलों में मारे गए हैं। मंत्रालय के महानिदेशक डॉ. मुनीर अल-बोरश ने बताया कि मृतकों में 15,613 बच्चे शामिल हैं, जिनमें से 872 की उम्र एक वर्ष से कम थी। इन हमलों में जान गंवाने वालों में कई बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं।

यमन की ओर से पलटवार

इस बीच, यमन में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने इजराइल पर एक और मिसाइल दागी, जिससे हवाई हमले के सायरन बजने लगे। इजराइली सेना ने कहा कि मिसाइल को बीच में ही मार गिराया गया और इससे जान-माल का किसी प्रकार का नुकसान होने की जानकारी नहीं है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited