स्पेस से कैसा दिखता है रिंग ऑफ फायर, NASA ने दिखाई अद्भुत तस्वीर

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से देखे गए वलयाकार ग्रहण की ये शानदार तस्वीर भी साझा की।

Nasa Fire of Ring

नासा ने दिखाई रिंग ऑफ फायर की तस्वीर

Ring of Fire: नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) ने 'रिंग ऑफ फायर' ग्रहण को कैप्चर करने वाली एक उपग्रह छवि जारी की है। इस शानदार छवि में पृथ्वी पर इसकी छाया दिखाई दे रही है। नासा ने मंगलवार को छवि साझा करते हुए कहा, पृथ्वी से लगभग 15 लाख किलोमीटर दूर चंद्रमा की छाया टेक्सास के दक्षिण-पूर्वी तट पर गिरती देखी गई। इस शनिवार एक खगोलीय संरेखण हुआ जब चंद्रमा सूर्य और पृथ्वी के साथ एक सीध में आया जिससे एक कुंडलाकार सूर्य ग्रहण देखने को मिला। यह शानदार घटना अमेरिका, मैक्सिको और मध्य और दक्षिण अमेरिका के कई देशों में अरबों लोगों को दिखाई दी। चंद्रमा की छाया ने सूर्य की किरणों को ढक लिया था।

इस छवि को ग्रहण के दौरान डीप स्पेस क्लाइमेट ऑब्जर्वेटरी (DSCVR) पर नासा के अर्थ पॉलीक्रोमैटिक इमेजिंग कैमरा(EPIC) द्वारा कैप्चर किया गया था। यह सेंसर लैग्रेंज प्वाइंट 1 पर स्थित है, जहां इसरो ने आदित्य एल1 सोलर प्रोब भेजा है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से देखे गए वलयाकार ग्रहण की ये शानदार तस्वीर भी साझा की।

क्यों कहते हैं 'रिंग ऑफ फायर'?

इस ग्रहण को वलयाकार ग्रहण बताया गया है, जो तब होता है जब चंद्रमा सूर्य के सामने आता है, लेकिन पृथ्वी से कुछ दूरी पर रहता है जिससे पूर्ण अंधकार नहीं होता है। वलयाकार ग्रहण के दौरान चंद्रमा पृथ्वी से अपने सबसे दूर बिंदु पर या उसके करीब स्थित होता है। नासा के अनुसार, इस सापेक्ष दूरी के कारण चंद्रमा आकाश में छोटा दिखाई देता है, जिसके कारण सूर्य के किनारे एक आकर्षक लाल-नारंगी रिंग में दिखाई देते हैं, इसलिए इसका उपनाम 'रिंग ऑफ फायर' है।

अगले वलयाकार सूर्य ग्रहण की तिथि

अमेरिका में दिखाई देने वाला अगला वलयाकार सूर्य ग्रहण 21 जून, 2039 को होने वाला है। हालांकि, पूर्ण सूर्य ग्रहण जल्द ही दिखाई देने वाला है। इस दिन सोमवार, 8 अप्रैल, 2024 को टेक्सास से मेन तक आसमान में अंधेरा छा जाने की उम्मीद है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited