स्पेस से कैसा दिखता है रिंग ऑफ फायर, NASA ने दिखाई अद्भुत तस्वीर

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से देखे गए वलयाकार ग्रहण की ये शानदार तस्वीर भी साझा की।

नासा ने दिखाई रिंग ऑफ फायर की तस्वीर

Ring of Fire: नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) ने 'रिंग ऑफ फायर' ग्रहण को कैप्चर करने वाली एक उपग्रह छवि जारी की है। इस शानदार छवि में पृथ्वी पर इसकी छाया दिखाई दे रही है। नासा ने मंगलवार को छवि साझा करते हुए कहा, पृथ्वी से लगभग 15 लाख किलोमीटर दूर चंद्रमा की छाया टेक्सास के दक्षिण-पूर्वी तट पर गिरती देखी गई। इस शनिवार एक खगोलीय संरेखण हुआ जब चंद्रमा सूर्य और पृथ्वी के साथ एक सीध में आया जिससे एक कुंडलाकार सूर्य ग्रहण देखने को मिला। यह शानदार घटना अमेरिका, मैक्सिको और मध्य और दक्षिण अमेरिका के कई देशों में अरबों लोगों को दिखाई दी। चंद्रमा की छाया ने सूर्य की किरणों को ढक लिया था।

इस छवि को ग्रहण के दौरान डीप स्पेस क्लाइमेट ऑब्जर्वेटरी (DSCVR) पर नासा के अर्थ पॉलीक्रोमैटिक इमेजिंग कैमरा(EPIC) द्वारा कैप्चर किया गया था। यह सेंसर लैग्रेंज प्वाइंट 1 पर स्थित है, जहां इसरो ने आदित्य एल1 सोलर प्रोब भेजा है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से देखे गए वलयाकार ग्रहण की ये शानदार तस्वीर भी साझा की।

क्यों कहते हैं 'रिंग ऑफ फायर'?

End Of Feed