हमास के पास हैं कौन से घातक हथियार? जिसने इजराइल के कवच को भी कर दिया 'तबाह'

Weapons of Hamas: क्या आप जानते हैं कि हमास के पास ऐसे कौन से हथियार हैं, जिसने इजराइल की अत्याधुनिक हवाई सुरक्षा प्रणाली को भेदने में कामयाब हो गया। ये ऐसा कवच है, जिसमें कोई सेंधमारी नहीं कर सकता, मगर 20 मिनट में 5 हजार रॉकेट दागे तो इस एयर डिफेंस सिस्टम 'आयरन डोम' (Iron Dome) की हवा निकल गई।

क्या आप जानते हैं कि हमास के पास कौन से हथियार हैं?

Israel Hamas War: इजराइल का सबसे ताकतवर और अत्याधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम हमास के रॉकेट हमले के आगे पस्त हो गया। हवाई सुरक्षा प्रणाली आयरन डोम (Iron Dome) ऐसी तकनीक है जो हवा में ही दुश्मनों के रॉकेट और मिसाइल को तबाह कर देती है, मगर हमास ने जब इजराइल पर हमला किया तो महज 20 मिनट में करीब 5 हजार रॉकेट दाग दिए। ये एयर डिफेंस सिस्टम हमास के हमले को पूरी तरह रोक पाने में नाकाम हो गया और कुछ रॉकेट्स इजराइल में गिरे, जिससे 700 से अधिक लोगों की मौत हो गई।

हमास के पास रॉकेट्स, इजराइल के पास आयरन डोम

आयरन डोम एक ऐसा सिस्टम जो दुश्मन के रॉकेट्स, मिसाइल और ड्रोन को देखते ही हवा में ही मार गिराता है। इसकी रेंज 70 किलोमीटर है। हमास के पास 114 मिलीमीटर के शॉर्ट रेंज रॉकेट्स हैं, इनमें कम दूरी वालों में 20 किलोमीटर और 15 किलोमीटर रेंज वाले रॉकेट्स शामिल हैं। 20 किलोमीटर रेंज वाले 2500 रॉकेट स्मगलिंग करके मंगाए। इसी रेंज वाले 200 ग्रैड रॉकेट्स खुद बनाए और इतने ही स्मगलिंग करके मंगाए। 15 किमी रेंज वाले 1000 सेल्फ प्रोपेल्ड रॉकेट हैं।

End Of Feed