Israel Hamas War Video: क्या है White Phosphorus Bomb जिसके इस्तेमाल पर फंसा इजराइल

मानवाधिकार के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था ह्यूमन राइट्स वॉच ने दावा किया है कि इजरायली सेना ने हाल ही में लेबनान और गाजा में सफेद फास्फोरस हथियारों का इस्तेमाल किया है।

White Phosphorus Bomb

क्या है White Phosphorus Bomb

White Phosphorus Weapons in Gaza: इजरायल पर आरोप लगाया जा रहा है कि वो गाजा पट्टी में व्हाइट फॉस्फोरस बम का इस्तेमाल कर रहा है, जिससे लोगों की बेहद दर्दनाक मौत हो रही है। ह्यूमन राइट्स वॉच (Human Rights Watch) ने कहा है कि उसने लोगों से की गई बातचीत और वीडियो को देख कर इज़राइल द्वारा सफेद फास्फोरस हथियारों के उपयोग की पुष्टि की है।

नेतन्याहू की बड़ी गलती! हमास के पास इजराइल के ही हथियार, इसी से लड़ रहा जंग

गौर हो कि सफेद फास्फोरस एक मोम जैसा,जहरीला पदार्थ है जो 800 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान पर जलता है जो कि किसी धातु को पिघलाने में सक्षम है कहा जा रहा है कि इस बेहद खतरनाक रासायनिक पदार्थ को इजराइल-लेबनान सीमा पर दो स्थानों और गाजा सिटी बंदरगाह पर दागा गया था।

ये चमड़ी उधेड़ देता है और हड्डियां तक गला सकता है

व्हाइट फॉस्फोरस बम का इस्तेमाल जो देश करते हैं, उनकी खासी आलोचना होती है, क्योंकि व्हाइट फॉस्फोरस बम से इतनी गर्मी पैदा होती है कि ये चमड़ी उधेड़ देता है और हड्डियां तक गला सकता है, इसे शरीर द्वारा अवशोषित भी किया जा सकता है, जिससे गुर्दे, लीवर और हार्ट सहित कई अंगों में शिथिलता आ सकती है इसके दुष्परिणाम इसने ज्यादा हैं कि उनकी गिनती नहीं की जा सकती।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited