अमेरिका में तबाही मचाने आ रहा विनाशकारी तूफान मिल्टन; हजारों फ्लाइटें रद्द, राष्ट्रपति जो बाइडन ने टाली विदेश यात्रा
Hurricane Milton: अमेरिका में तूफान मिल्टन से भारी तबाही आ सकती है। यूएस के राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी नागरिकों को अलर्ट किया है। उन्होंने कहा कि यह सदी का सबसे भयानक तूफान हो सकता है। इस बीच राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपनी जर्मनी और अंगोला की यात्रा को टाल दिया है।
अमेरिका में आ रहा तूफान मिल्टन
Hurricane Milton: अमेरिका में मिल्टन तूफान से तबाही की आशंका है। तूफान मंगलवार को फ्लोरिडा के टैंपा खाड़ी तट की ओर बढ़ रहा है। तूफान के मद्देनजर फ्लोरिडा में प्रशासन ने तटवर्ती क्षेत्रों को खाली करने के आदेश दिए हैं। 10 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए कहा गया है। हेलेन तूफान के तबाही मचाने के 2 हफ्तों से भी कम समय बाद तूफान मिल्टन आया है। मिल्टन तूफान बुधवार को तट से टकरा सकता है, जिससे फ्लोरिडा के घनी आबादी वाले पश्चिमी तट में खतरा पैदा हो सकता है। अमेरिकी राष्ट्रीय तूफान केंद्र ने कहा कि मिल्टन पश्चिम-मध्य फ्लोरिडा के लिए अब तक के सबसे विनाशकारी तूफानों में से एक हो सकता है। टैंपा खाड़ी के उत्तर और दक्षिण में तटीय रेखा के साथ 10 से 15 फीट लहरों के उठने की आशंका है। अमेरिकी राष्ट्रीय तूफान केंद्र ने 254 मिमी या उससे अधिक बारिश का पूर्वानुमान दिया है। इससे बाढ़ आने का भी खतरा है। लगभग 900 घरेलू और अंतराष्ट्रीय उड़ानों में देरी हुई है। लगभग 700 उड़ानें रद्द की गई हैं। बुधवार के लिए निर्धारित 1500 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।
ये भी पढ़ें: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के दिन भीड़ पर हमले की हो रही थी साजिश, एक अफगानी शख्स गिरफ्तार
राष्ट्रपति जो बाइडन ने टाली जर्मनी और अंगोला की यात्रा
व्हाइट हाउस ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन ने 10-15 अक्टूबर की जर्मनी और अंगोला की अपनी यात्रा मंगलवार को स्थगित कर दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने उन लोगों से तुरंत सुरक्षित स्थान पर चले जाने का आग्रह किया, जिन्हें फ्लोरिडा में तूफान मिल्टन के आने से पहले वहां से चले जाने का आदेश दिया गया है। राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि यह जिंदगी और मौत का मामला है। यह फ्लोरिडा में एक सदी से भी अधिक समय में आने वाला सबसे भयंकर तूफान हो सकता है। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि ऐसा न हो, लेकिन अभी तो ऐसा ही लग रहा है। राष्ट्रपति जो बाइडन ने फ्लोरिडा में आपातकालीन घोषणाओं को मंजूरी दे दी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे ह...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited