Hurricane Milton: अमेरिका पर भीषण तबाही वाले तूफान का खतरा, फ्लोरिडा में रेड-ऑरेंज अलर्ट, सुरक्षित जगहों पर भेजे गए लोग

Hurricane Milton : इस तूफान की भीषणता को देखते हुए इसे कैटगरी 5 में रखा गया है। कैटगरी 5 के तूफान से जान एवं माल के भारी क्षति पहुंचने की आशंका रहती है। समझा जाता है कि तूफान के तट से टकराने के बाद फ्लोरिडा के बड़े इलाके में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होगी। खासकर फ्लोरिडा के पश्चिमी तट पर यह हरिकेन भारी तबाही ला सकता है।

फ्लोरिडा पर हरिकेन मिल्टन का खतरा।

Hurricane Milton : अमेरिका कुदरत के कहर से उबर नहीं पा रहा है। फ्लोरिडा अभी चक्रवात हेलेन की तबाही से उबर नहीं पाया है कि उस पर एक और भीषण चक्रवात मिल्टन का बड़ा खतरा मंडरा रहा है। यह भारी तबाही और जान-माल को नुकसान पहुंचा सकता है। हरिकेन के इस तबाही के आशंका को देखते हुए फ्लोरिडा में एजेंसियां अलर्ट पर हैं। हरिकेन मिल्डन धीरे-धीरे फ्लोरिडा की तरफ बढ़ रहा है। इसे देखते हुए नागरिकों के लिए चेतावनी जारी कर दी गई है। चक्रवाती तूफान के फ्लोरिडा के तट से टकराने के बाद हवा की रफ्तार 250 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंच सकती है। यह चक्रवात मेक्सिको के यूकाटन क्षेत्र को पार कर चुका है।

भीषणता को देखते हुए कैटगरी 5 में रखा

इस तूफान की भीषणता को देखते हुए इसे कैटगरी 5 में रखा गया है। कैटगरी 5 के तूफान से जान एवं माल के भारी क्षति पहुंचने की आशंका रहती है। समझा जाता है कि तूफान के तट से टकराने के बाद फ्लोरिडा के बड़े इलाके में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होगी। खासकर फ्लोरिडा के पश्चिमी तट पर यह हरिकेन भारी तबाही ला सकता है। एजेंसियों ने तूफान को देखते हुए फ्लोरिडा के लिए रेड एवं ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मंगलवार को मिल्टन की रफ्तार में अचानक से तेजी आई। इसकी रफ्तार प्रतिघंटा 180 मील हो गई। नेशनल हरिकेन सेंटर स्पेशलिस्ट जॉन कैनकियालोसी ने बताया कि जहां तक हरिकेन मिल्टन की बात है तो यह पश्चिम मध्य फ्लोरिडा के लिए अब तक का सबसे विध्वंसकारी तूफान साबित हो सकता है। बताया जा रहा है कि यह हरिकेन टारोपन स्प्रिंग एवं केप कोरल के बीच तट से टकरा सकता है।
End Of Feed