मैंने नई पीढ़ी को कमान सौंपने का फैसला लिया, आगे बढ़ने का यही सर्वश्रेष्ठ तरीका, देश के नाम संबोधन में बोले बाइडन
बाइडन ने देश के नाम यह संबोधन राष्ट्रपति पद की दौड़ से हटने और डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार के रूप में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के नाम का समर्थन करने के तीन दिन बाद दिया है।
बाइडन का संबोधन
Joe Biden: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने बुधवार को अपने संबोधन में नई पीढ़ी के हाथों देश की कमान सौंपने का ऐलान किया। बाइडन ने कहा कि उन्होंने नई पीढ़ी को कमान सौंपने का फैसला लिया और यही आगे बढ़ने का सबसे सही तरीका है। बाइडन ने अपने कार्यालय से देश के नाम संबोधन में यह बात कही। उन्होंने कहा कि मैंने तय किया कि आगे बढ़ने का सबसे अच्छा तरीका यही है कि कमान नयी पीढ़ी को सौंपी जाए। यह हमारे देश को एकजुट करने का सर्वश्रेष्ठ तरीका है। सार्वजनिक जीवन में लंबा अनुभव लेने का भी एक वक्त और स्थान होता है और इसी के साथ नयी आवाजों, युवा विचारों का भी एक वक्त और स्थान होता है, वह समय और स्थान यही है।
राष्ट्रपति पद की दौड़ से हटने के बाद संबोधन
बाइडन ने देश के नाम यह संबोधन राष्ट्रपति पद की दौड़ से हटने और डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार के रूप में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के नाम का समर्थन करने के तीन दिन बाद दिया है। हैरिस अब राष्ट्रपति पद की संभावित उम्मीदवार हैं। बाइडन ने ओवल ऑफिस से अपने संबोधन में कहा, मेरा मानना है कि अमेरिका एक महत्वपूर्ण मोड़ पर है। आज जो हम निर्णय लेंगे वह दशकों के लिए हमारे देश और दुनिया के भविष्य का निर्धारण करेंगे। राष्ट्रपति के संबोधन के दौरान प्रथम महिला जिल बाइडन, बेटा हंटर बाइडन और उनके परिवार के अनेक सदस्य मौजूद थे।
कमला हैरिस मजबूत दावेदार
उधर, अमेरिकी राष्ट्रपति पद चुनाव की दौड़ से मौजूदा प्रेसिडेंट जो बाइडन के हटते ही हवा बदलने लगी है। डेमोक्रेट्स की ओर से संभावित नई उम्मीदवार कमला हैरिस माहौल बदलती दिख रही हैं। एक नए सर्वे में उन्हें डोनाल्ड ट्रंप पर मामूली बढ़त लेते दिखाया गया है। लोगों को कमला हैरिस, बाइडन के मुकाबले अधिक दमदार और काबिल नजर आ रही हैं। रॉयटर्स/इप्सोस सर्वेक्षण के अनुसार, राष्ट्रपति बाइडन द्वारा चुनाव में अपना नाम वापस लेने और संभावित उम्मीदवारी कमला हैरिस को सौंपने के बाद डेमोक्रेट्स में नई जान आ गई है। अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप पर मामूली दो प्रतिशत अंकों की बढ़त बना ली है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या कमला हैरिस बाजी पलट देगी।
सबसे हालिया सर्वेक्षण से पता चला है कि 56 प्रतिशत पंजीकृत मतदाता इस कथन से सहमत हैं कि 59 वर्षीय कमला हैरिस मानसिक रूप से तेज हैं और चुनौतियों से निपटने में सक्षम हैं, जबकि 49 प्रतिशत ने 78 वर्षीय ट्रंप के बारे में यही बात कही। 81 वर्षीय बाइडन ने ट्रंप के साथ एक बहस के बाद निशाने पर आए और पार्टी के दबाव के बाद अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली। बाइडन अक्सर बात करते हुए अटक जाते थे, चीजों को भूल जाते थे और कई बार ट्रंप के हमलों को आक्रामक रूप से चुनौती देने में विफल रहे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited