'मैं इमरान खान को मारना चाहता था क्योंकि'..., Imran Khan पर गोली चलाने वाले का बयान आया सामने-Video

I wanted to kill Imran Khan because:पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान पर गोलियां चलाने वाले हमलावर का बयान आया सामने।

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान (फाइल फोटो)

'मैंने इमरान खान को मारने की कोशिश की...मैंने सोचा कि इधर अजान हो रही है उधर वो डीजे लगाकर शोर कर रहे हैं..मेरे जमीर ने ये चीज अच्छा नहीं माना'... पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर हमला करने वाले का वीडियो सामने आया है, बताया जा रहा है कि गोली चलाने वाले युवक की पहचान मोहम्मद नावेद के रूप में हुई है।

संबंधित खबरें

वहीं पुलिस के शिकंजे में आए हमलावर बताए जा रहे नावेद ने कहा है कि उसने हत्या की नियत से ही गोली चलाई थी पुलिस हिरासत में हमलावर ने बयान दिया कि उसने हत्या करने के लिए ही हमला किया था।

संबंधित खबरें

बताते हैं कि नावेद ने कहा- अजान के दौरान इमरान खान के लॉन्ग मार्च में गाना बजाया जा रहा था उधर अजान हो रही थी, इधर इमरान खान के लोग शोर मचा रहे थे। इसे देखकर मैंने अचानक गोली चलाने का फैसला किया और कहा कि मेरे पीछे कोई नहीं है...

संबंधित खबरें
End Of Feed