IDF को बड़ी सफलता, 7 अक्टूबर के हमले की अगुवाई करने वाला हमास कमांडर अब्द अल-हादी सबा ढेर

आईडीएफ ने अपने बयान में कहा कि हमास के पश्चिमी खान यूनिस बटालियन में नुखबा प्लाटून कमांडर को दक्षिणी गाजा के खान यूनिस क्षेत्र में मार गिराया गया।

Isreal IDF

मारा गया हमास कमांडर

Hamas Commander Abd al-Hadi Sabah Killed: इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने 7 अक्टूबर के किबुत्ज निर ओज हमले के नेता हमास कमांडर अब्द अल-हादी सबा के खात्मे की पुष्टि की है। आईडीएफ ने मंगलवार (स्थानीय समय) को हाल ही में ड्रोन हमले में हमास के नुखबा प्लाटून कमांडर, अब्द अल-हादी सबा की हत्या की पुष्टि की। आईडीएफ के अनुसार, सबा ने 7 अक्टूबर, 2023 के नरसंहार के दौरान किबुत्ज निर ओज पर हमले का नेतृत्व किया था।

आईडीएफ ने अपने बयान में कहा कि हमास के पश्चिमी खान यूनिस बटालियन में नुखबा प्लाटून कमांडर को दक्षिणी गाजा के खान यूनिस क्षेत्र में मार गिराया गया। आईडीएफ ने एक्स पर लिखा, पश्चिमी खान यूनिस बटालियन में नुखबा प्लाटून कमांडर अब्द अल-हादी सबा को खुफिया आधारित आईडीएफ और आईएसए हमले में मार गिराया गया।

उन्होंने यह भी कहा, अब्द अल-हादी सबा जो खान यूनिस में रिहायशी इलाके वाले एक आश्रय गतिविधिा संचालित करता था, 7 अक्टूबर के जानलेवा नरसंहार के दौरान किबुत्ज निर ओज में घुसपैठ की अगुवाई करने वाले आतंकियों में से एक था। सबा ने हमले का नेतृत्व किया था और मौजूदा युद्ध के दौरान आईडीएफ सैनिकों के खिलाफ कई आतंकवादी हमले किए। आईडीएफ और आईएसए उन सभी आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखेगा जिन्होंने 7 अक्टूबर के नरसंहार में भाग लिया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited